Bihar MLC Result: बिहार विधान परिषद चुनाव में जदयू, बीजेपी और राजद के सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, मुंगेर की रही बल्ले-बल्ले

PATNA (MR)। बिहार विधानसभा के लिए सभी नौ उम्मीदवार जीत गए हैं। इनमें जदयू और राजद के पांच-पांच, बीजेपी के दो तथा कांग्रेस के एक उम्मीदवार शामिल हैं। सभी निर्विरोध उम्मीदवारों को चुनाव अधिकारी बटेश्वर नाथ पांडेय ने सर्टिफिकेट सौंप दिए। दरअसल, सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। इसकी समय सीमा खत्म होने के बाद सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

जदयू से गुलाम गौस, भीष्म साहनी और डॉ कुमुद वर्मा तो राजद से फारुख शेख, सुनील कुमार सिंह और रामबली चंद्रवंशी विजयी हुए। इसी तरह, बीजेपी से संजय मयूख और सम्राट चौधरी तथा कांग्रेस से समीर सिंह विजयी घोषित किए गए। जीते हुए विधान पार्षदों को नेताओं ने बधाई दी है।

नवनिर्वाचित विधान पार्षदों की तस्वीरें

JDU MLC Gulam Gaus.
JDU MLC Bhishm Sahni.
JDU MLC Kumud Verma.
RJD MLC Sunil Singh.
RJD Faruq Sheikh.
RJD Rambali Singh Chandravanshi.
Congress MLC Sameer Singh.
BJP MLC Samrat Chaudhary.
BJP MLC Sanjay Mayukh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *