PATNA / SAHARSA (RAJESH THAKUR ) : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनावी डंका बज गया। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी। इन राज्यों में इसी साल नवंबर में वोट डाले जाएंगे। 7 से 30 नवंबर के बीच मतदान कराये जाएंगे। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में तो बाकी राज्यों में एक चरण में वोटिंग होगी। उधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सहरसा में आयोजित युवा राजद के कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी सभी राज्यों में हारेगी।
दरअसल, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बिहार के सहरसा जिले में 8 अक्टूबर को कार्यक्रम था। वे युवा राजद के जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अभी तो बीजेपी को बिहार से बाहर किया है। कर्नाटका और हिमाचल हारे हैं। वे छतीसगढ़, तेलंगना, मध्य्प्रदेश, मिजोरम और राजस्थान में भी हारेंगे हारेंगे। उन्होंने कहा कि हमलोग एकजुट हुए हैं और हमें लड़ाई लड़नी है।

बता दें कि तेजस्वी यादव के सहरसा कार्यक्रम के ठीक दूसरे दिन यानी 9 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इन राज्यों में चुनावी प्रक्रिया 27 दिन चलेगी। इनमें केवल छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग होगी। बाकी राज्यों में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
इसी तरह, छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर तो राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को मतगणना करायी जाएगी। बता दें कि मध्यप्रदेश में अभी BJP सत्ता में है, तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस की तो मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सत्ता है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं हैं। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख मतदाता ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लिकेशन प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें बस्तर की 12 और राजनांद गांव की 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं। वहीं दूसरे चरण में बाकी की 70 सीटों पर मतदान होगा। इस ऐलान के साथ ही उन राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है।
