अमित शाह ने भाजपा कोर कमिटी के साथ बिहार चुनाव को लेकर की अहम बैठक, सम्राट चौधरी बोले- महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मिला मार्गदर्शन

PATNA (RAJESH THAKUR)। Amit Shah in Bihar : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देर शाम बिहार पहुंचे। उनका पटना एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद रविशंकर प्रसाद सहित अन्य मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री दो दिनों के लिए बिहार दौरे पर आए हैं। वे कल गोपालगंज में सभा करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट से सीधे भाजपा मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक की। इस बाबत उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बैठक में आगामी कार्ययोजनाओं और सांगठनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिला। बताया जाता है कि भाजपा मुख्यालय में लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक में चुनावी रणनीति, बीजेपी स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती को लेकर निर्देश दिए गए। मंच पर अमित शाह के साथ दांयी ओर सम्राट चौधरी तो बांयी ओर दिलीप जायसवाल बैठे थे। उन दोनों के अलावा विजय सिन्हा, विनोद तावड़े, भीखू भाई दलसानिया, नागेंद्र जी, संजय मयूख आदि बैठे थे। इसके अलावा अमित शाह कोर कमिटी की बैठक भी शामिल हुए।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘आज केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी सम्मानित नेतागण के लिए आयोजित बैठक में सम्मिलित हुआ। बैठक में आगामी कार्ययोजनाओं और सांगठनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर उनका मार्गदर्शन मिला।’

इधर अमित शाह ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। कोर कमिटी के साथ हुई बैठक में पार्टी के सभी सांसद, मंत्री, विधायक, एमएलसी और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। कहा जाता है कि बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर व्यापक स्तर पर कार्यक्रम करें। इस मौके पर अभियान के तहत अपने-अपने घरों में झंडा लगाएं और उसके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।

बताया जाता है कि स्थापना दिवस पर भाजपा 14 अप्रैल तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगी। 14 अप्रैल को ही अंबेडकर जयंती है। गृह मंत्री के निर्देश पर उस दिन हर बूथ पर अंबेडकर जयंती मनायी जाएगी। बता दें कि अमित शाह रविवार को गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके इस दौरे को चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।