Chhatisgadh (MR) ।छत्तीसगढ़ में 2020 की 10वीं कक्षा की टॉपर हैं प्रज्ञा कश्यप। इन्होंने एक बात कही और उससे वहां के सीएम भूपेश बघेल तक प्रभावित हो गए। अब गांव में स्कूल का कायाकल्प होने लगा। शासन के आदेश पर शिक्षा विभाग के अधिकारी ने इस बाबत प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही इस पर अमल होगा और मुंगेली जिले के जरहागांव की टॉपर बिटिया अपने ही गांव में 11-12 वीं की पढ़ाई करेगी।

दरअसल प्रज्ञा कश्यप जब 10 वीं में स्टेट टॉपर बनीं तो पूरे प्रदेश का ध्यान गांव की इस बिटिया पर गया। उन्हें कई जगहों से पढ़ने का ऑफर मिलने लगा। स्टेट के फेमस स्कूलों में भी प्रज्ञा के पढ़ाये जाने की बात होने लगी।

लेकिन प्रज्ञा ने साफ साफ कहा कि अगर उसके गांव के स्कूल में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने से यहां सुविधाओं का विकास हो सकता है तो वह गांव में ही पढ़ना चाहेंगी। इसे शासन ने गंभीरता से लिया। सीएम बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिला शिक्षा अधिकारी से प्रज्ञा के स्कूल की रिपोर्ट मांगी। इस बाबत डीईओ ने शासन को रिपोर्ट भेज दी। उम्मीद है, जल्द ही स्कूल नए रूप में दिखेगा। प्रज्ञा की हर ओर प्रशंसा हो रही है।

वर्तमान में स्कूल में एक क्लास में 75 से अधिक विद्यार्थी हैं। स्कूल को 2011-12 में हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी स्कूल बनाया गया था, लेकिन कोई सुविधा नहीं दी गई। स्कूल में शौचालय तक नहीं है। कमरों के अभाव में लैब तक में बच्चों की कक्षा चलती है। लेकिन अब उम्मीद है कि जल्द ही स्कूल के अच्छे दिन आएंगे।

Previous articleमच्छरों से बचना है तो इन घरेलू उपायों को अपनाएं… कमाल की हैं ये चीजें…
Next articleजब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- सब भाजपा कार्यकर्ता-साथी लोगन अभिनंदन के पात्र बानी जा… सात राज्‍यों के नेताओं से हुए रूबरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here