PATNA (MR) : यूपीएससी टॉपर शुभम (UPSC Topper Shubham) को विधान परिषद में सम्मानित किया गया। बिहार विधान परिषद में बुधवार (6 अक्टूबर) को आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग में प्रथम स्थान पाने वाले कटिहार जिले के शुभम कुमार को सम्मानित किया। मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत अनेक लोग मौजूद रहे। 

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यूपीएससी में सर्वोच्च स्थान लाकर शुभम कुमार ने बिहार को पूरे देश में गौरवान्वित किया है। कटिहार का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि शुभम कुमार की यह उपलब्धि बिहार के सैकड़ों युवाओं के मार्गदर्शन का स्रोत बनेगी और वह इससे प्रेरित भी होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक साधारण परिवार से होते हुए शुभम ने यूपीएससी की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया, जो साधारण बात नहीं है। 

पंचायतीराज निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने भी शुभम को सम्मानित किया। अभिनंदन समारोह में परिषद सदस्य रामचंद्र पूर्वे, कुमुद वर्मा, रामबली सिंह, संजीव कुमार सिंह, संजय पासवान, रामवचन राय, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, राम ईश्वर महतो, रोजीना नाजिश समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र नारायण यादव ने किया। बता दें कि इस बार यूपीएससी के टॉप टेन में बिहार से तीन लड़कों ने जगह बनाई है। इनमें जमुई के प्रवीण कुमार को 7 वां तथा समस्तीपुर के सत्यम को 10 वां स्थान मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here