HAJIPUR (MR)। बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को वैशाली जिले के सभी पंचायत मुखिया से बात की। कोरोना संकट और लॉकडाउन 5 को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उनका हाल जाना। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जिले के सभी मुखिया से शराब के खिलाफ पूरी तरह कमर कसने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुखिया चाह लें तो सभी पंचायतों से भ्रष्टाचार का खात्मा हो जाएगा।
यदि पंचायत प्रतिनिधि चाह लें, भ्रष्टाचार खत्म हो सकता है। इस अभियान को पंचायत स्तर पर चलाने की जरूरत है : DGP
दरअसल, पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। शराब के खिलाफ बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय समय-समय पर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं। इसे लेकर उन्होंने पिछले साल अधिसंख्य जिलों में कार्यक्रम भी किए थे। हालांकि, बिहार में चोरी-छिपे शराब की भी बिक्री होने की आए दिन शिकायतें मिलती रहती हैं। खासकर, वैशाली में कुछ ज्यादा ही शराब की खेप पकड़ाती है।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार को वैशाली जिले के सभी पंचायतों के मुखिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस कॉन्फ्रेंसिंग में तिरहुत के आइजी गणेश कुमार, वैशाली की डीएम उदिता सिंह, एसपी गौरव मंगला, एसडीपीओ राघव दयाल आदि मौजूद रहे।
बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ शब्दों में कहा कि यदि पंचायत प्रतिनिधि चाह लें, भ्रष्टाचार खत्म हो सकता है। इस अभियान को पंचायत स्तर पर चलाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि शराब ही नहीं, अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर भी बैन लग सकती है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को इस अभियान में आगे आने की जरूरत है। उन्होंने मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से आग्रह करत हुए कहा कि अच्छा काम करेंगे तो आप लोग सम्मानित भी होंगे।