बलम पिचकारी जो तूने ऐसी मारी पर खूब झुमा चौरसिया परिवार, अधिवक्ताओं ने भी मनाया होली मिलन समारोह

PATNA (MR) : होलियाना मूड में पटना उतर आया है। राजनीतिक से लेकर गैरराजनीतिक संगठन तक होली की मस्ती में डूब रहे हैं। जगह-जगह आयोजित होली मिलन समारोह में ‘रंग बरसे भींगे चुनर वाली’ से लेकर ‘बलम पिचकारी जो तूने ऐसी मारी’ तक पर खूब ठुमके लग रहे हैं।

पटना के मीठापुर स्थित श्री राज ट्रस्ट हॉस्पिटल में चौरसिया परिवार की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। श्री राज नर्सिंग ट्रेनिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के बैनर तले आयोजित होली मिलन समारोह में न केवल पुरुष, बल्कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस आयोजन में दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी शामिल हुए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं, अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के अध्यक्ष डॉ एनपी प्रियदर्शी, महासचिव कविभूषण चौरसिया, उपाध्यक्ष रविरंजन चौरसिया, रविभूषण चौरसिया सहित अन्य लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी, साथ ही होली के गीतों पर खूब ठुमके भी लगाए।

दूसरी ओर, पटना हाई कोर्ट में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ होली विशेष व्यंजन का प्रबंध किया गया। इस कार्यक्रम में एडवोकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह, जनरल सेक्रेटरी अधिवक्ता जयशंकर प्रसाद, विधान लीगल एसोसिएट के डायरेक्टर एवं अधिवक्ता नीरज कुमार सहित अन्य अधिवक्तागण शामिल हुए। इस होली मिलन समारोह के माध्यम से सभी अधिवक्ताओं ने समाज के सभी वर्ग को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। साथ ही पटना हाई कोर्ट के तमाम एडवोकेट्स ने फागुन के गानों का लुफ्त उठाया। अधिवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि यह अच्छाई की बुराई पर जीत के साथ ही मेल-मिल्लत का पर्व है। इसे परिवार और दोस्तों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं, साथ ही मर्यादा का ख्याल रखें।

इसके अलावा अखिल भारतीय बाभन महासंघ की ओर से भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, विधान पार्षद नीरज कुमार, वरीय पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी, जदयू के युवा नेता अभिषेक शर्मा सहित समाज के अन्य लोग शामिल हुए। दूसरी ओर कंकड़बाग स्थित श्री साईं मंदिर में सचिव राजेश कुमार डब्लू के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बाबा के भजनों के बीच लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। अन्य संगठनों की ओर से भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वहीं राजनीतिक गलियारों में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इसे भी क्लिक करें : होली मिलन समारोह में विधायक श्रेयसी सिंह का दिखा अलग अंदाज, ढोलक के थाप से होलियाना हो उठा माहौल