दिल्ली/यूपी/बिहार (MR Team)। रविवार भगवान सूर्य का दिन माना जाता है। भगवान सूर्य ताकत का प्रतीक है। लेकिन इस रविवार को चंद्रमा हावी रहा। और यह खगोलीय नजारा भारत समेत कई देशों के लोगों ने देखा। इस बार पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं था, बावजूद इसके अद्भुत संयोग बना। अविस्मरणीय नजारा दिखा। सूर्य के ऊपर पूरा चंद्रमा आ गया। कंगन और रिंग के शेप में सूर्य दिखने लगा। यह सूर्यग्रहण का पिक पॉइंट था। खासकर भारत के देहरादून में रिंग तथा कुरुक्षेत्र में कंगन के आकार में सूर्य के आते ही लोगों के चेहरों में खुशी देखते ही बन रही थी। दुर्लभ दृश्य को हर कोई अपने कैमरे कर लेना चाह रहा था। यूपी के अलावा दिल्ली-बिहार में भी लाखों लोगों ने इस खगोलीय घटनाक्रम को देखा। नंगी आंखों से देखने पर पूरी तरह मनाही थी।

यूपी के कुरुक्षेत्र में सूर्य कंगन सा नजर आया। पैनोरमा में लाइव सूर्यग्रहण देखने की व्यवस्था की गयी थी। इस दुर्लभ नजारे को देख लोग रोमांचित हो रहे थे। दिल्ली में नेहरू तारामंडल ने सोशल सोशल मीडिया तो पटना में विज्ञान केंद्र ने फेसबुक के माध्यम से सूर्यग्रहण को लाइव दिखाया।

ज्योतिष के अनुसार, इस बार 5000 साल बाद सूर्यग्रहण पर बेहद खास 55 बना। इस बार ग्रहण का केंद्र धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में था। यही वजह रही की कुरुक्षेत्र में कंगन का रूप बनते ही लोग मोबाइल में उसकी तस्वीर कैद करने में जुट गये। बता दें कि देहरादून उत्तराखंड में है, जबकि फोटो पर यूपी प्रिंट हो गया है।

देखें तस्वीरों में सूर्यग्रहण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here