Bihar Panchayat Chunav 2021 3rd Phase : दरभंगा में एसएसपी के काफिले पर पथराव, गोपालगंज में बीडीओ को खदेड़ा; लखीसराय में भी मारपीट

PATNA (MR TEAM) : बिहार में तीसरे चरण का मतदान जारी है. सूबे के 35 जिलों के 50 प्रखंडों की 759 पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं. कुछ जिलों में हंगामे की घटना हुई है. जबकि बाकी जिलों में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. इस चरण में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 10529 तथा मतदान भवनों की संख्या 6646 है. जबकि 30,38,427 पुरुष तथा 27,59,756 महिला मतदाता 83238 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं. शाम 6 बजे निर्वाचन आयोग दिन भर की वोटिंग की जानकारी देंगे.

Bihar Panchayat Chunav 3rd Phase

  • चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने कसियां पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह, अरियांव पैक्स अध्यक्ष सुरेश सिंह, कसियां के मुखिया प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह, कसियां के मुखिया प्रत्याशी के प्रतिनिधि गोपाल तिवारी और लाखनडिहरा के मुखिया प्रत्याशी अंगद दुबे सहित आठ लोगों को थाने में रोका है।
  • दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड में उग्र भीड़ ने एसएसपी के काफिले पर पथराव कर दिया। इसमें दो सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उसके शीशे फूट गए। वाकया हावीडीह उत्तरी पंचायत के बांसडीह गांव में स्थित बूथ पर हुआ। उस समय एसएसपी बाबूराम निरीक्षण करने पहुंचे थे। असामाजिक तत्वों की भीड़ को देख पुलिस ने बलपूर्वक हटाया. तभी पीछे से कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
  • गोपालगंज के भोरे इलाके की हुस्सेपुर पंचायत में उस समय बूथ पर बवाल हो गया, जब वोट करने आए वोटरों ने बीडीओ पर गाली देने का आरोप लगाया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बूथ पर से बीडीओ को खदेड़ दिया। बेतिया की सेमरी पंचायात के बूथ संख्या 305 पर भी हंगामा होने की खबर है। आक्रोशित लोगों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी का शीशा फोड़ दिया है। स्लो वोटिंग से लोग काफी खफा थे।
  • जमुई जिला के कुंदरी सनकुरहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पवन बिंद को सुपर जोनल दंडाधिकारी ने हिरासत में लिया है। उन पर चुनाव के दौरान वोटरों को प्रभावित करने का आरोप है। पूर्णिया के भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र की बसंतपुर चिंतामणि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जानकी देवी के पुत्र को डमी इवीएम के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन पर लोगों पर जबरन वोट डालने के लिए दबाव देने का आरोप लगा है। पुलिस ने बूथ संख्या 9 पर लाठीचार्ज किया है।
  • बक्सर जिले के कोरानसराय बूथ संख्या 10 पर सुरक्षा कर्मी ने पोलिंग एजेंट को पीटने की घटना हुई है। बेतिया की सेमरी पंचायात के बूथ संख्या-305 पर भी बवाल हुआ है। भोजपुर की बसौना पंचायत के बूथ नंबर-49 पर पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण। पुलिस पर बूथ से लोगों को भगाने का आरोप। नवादा के रजौली में नाव से मतदान करने के लिए पहुंचे मतदाता।
  • समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की उड़ाई गईं धज्जियां।
    विभिन्न पदों के लिए मैदान में खड़े प्रत्याशियों के पोस्टर मतदान केंद्र के आस-पास चिपके दिखे। मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के बूथ नंबर 35 एवं 43 पर EVM खराब होने की वजह से मतदान बाधित। समस्तीपुर में मतदान केंद्र संख्या 244 पर हंगामा। पोलिंग एजेंट और पुलिस कर्मी के बीच विवाद। मुजफ्फरपुर में बूथ के आसपास भीड़ लगाने वाले को पुलिस खदेड़ा। SSP जयंतकांत ने क्षेत्र में बूथों पर जाकर लिया चुनाव का जायजा।
  • बिहार के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में चुनाव कराए जा रहे हैं। तीसरे चरण में सुबह 7 बजे से 759 पंचायतों के लिए वोटिंग शुरू हुई। लेकिन लोग सुबह साढ़े 6 बजे से ही बूथों पर पहुंचने लगे थे। बूथों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। कैमूर के चैनपुर प्रखंड के जगरिया पंचायत में बूथ पर बायोमैट्रिक सिस्टम में गड़बड़ी आ गई थी, जिसे ठीक कर लिया गया।

35 जिलों के 50 प्रखंडों में हो रहे चुनाव
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 759 पंचायतों में वोटिंग करायी जा रही है। इस चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में चुनाव हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 759 मुखिया, 759 सरपंच के पदों के अलावा 107 जिला परिषद सदस्य, 1036 पंचायत समिति सदस्य के अलावा पंच व सरपंच के 11247-11247 पद शामिल हैं. 25155 पदों के लिए कुल 83238 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इनमें 38931 पुरुष और 44307 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं 3144 पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है, जबकि 186 पदों के लिए किसी ने नामांकन नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *