बिहार में घोड़परास की शुरू हुई नसबंदी, अब किसानों को मिलेगी राहत; बचेंगी फसलें

PATNA (MR) : बिहार के किसान घोड़परास से परेशान हैं। खासकर उत्तर बिहार के किसान। लेकिन अब इससे उन्हें राहत मिलने वाली है। घोड़परास की आबादी पर रोक लगाने के लिए उसकी नसबंदी शुरू हो गयी है। मिल रही जानकारी के अनुसार पटना से सटे बिहटा एयरपोर्ट स्टेशन के अंदर कल 26 दिसंबर को 6 घोड़परास की नसबंदी की गयी है।

दरअसल, उत्तर और दक्षिण बिहार के लगभग डेढ़ दर्जन जिले के किसान घोड़परास से काफी परेशान रहते हैं। उनकी फसल बर्बाद हो जाती है। हर साल मारे जाते हैं, लेकिन उनकी संख्या भी बढ़ती जाती है। लेकिन अब इस पर ब्रेक लग जाएगी। घोड़परास की अब नसबंदी शुरू हो गयी है। 

बिहार में पहली बार इस तरह का अभियान शुरू किया गया है। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से घोड़परास की नसबंदी की गयी है। बिहटा एयरपोर्ट स्टेशन के अंदर पकड़कर कल 6 घोड़परास की नसबंदी की गई है। आज 27 दिसंबर को पटना जू के गेट नंबर एक से सभी घोड़परास को हरी झंडी दिखाकर बेतिया स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *