PATNA (MR) : चुनाव में तो जनता ही मालिक होती है। लेकिन कभी-कभी जनता के हाथ से भी मामला फिसल जाता है। ऐसा ही एक रोचक मामला सामने आया है बिहार के डुमरांव प्रखंड में। बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की मतगणना में वार्ड सदस्य सोनम को सिक्का ने साथ दिया और उनकी किस्मत चमक गयी।
बिहार पंचायत चुनाव में रविवार को तीसरे चरण की मतगणना में बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड में एक रोमांचक मुकाबले में दो प्रत्याशियों को बराबर-बराबर वोट आए। वार्ड सदस्य सोनम और ज्योति को 131-131 वोट आए। रिकॉउंटिंग करायी गयी। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। फिर उतना ही वोट। दोबारा रिकॉउंटिंग करायी गयी। यानी तीसरी बार मतों की गिनती हुई। पूरी ईमानदारी बरती गयी, क्योंकि मामला काफी नजदीकी का था। तीसरी बार में भी वोटों को जोड़ 131 ही हुआ।
तब लॉटरी किया गया। निर्वाचन आयोग के प्रावधान के तहत सिक्के से लॉटरी करायी गयी। नियमानुसार सिक्का उछाल टॉस किया गया। इसमें सिक्के ने सोनम कुमारी का ‘साथ’ दिया। इसके बाद उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया। यह सब हुआ डुमरांव प्रखंड की सोवां पंचायत के वार्ड संख्या-दो में। सोनम की किस्मत चमक गयी। लोग कह रहे हैं, भले ही दिन र वाला है, लेकिन जादू तो स का चला । मतलब से सोवां पंचायत और स से सोनम व सिक्का…