BHAGALPUR (MR) : जिले के सभी पंचायतें रोशनमय होंगी। तीन हजार से अधिक वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट (Solar Street Light) लगायी जाएगी। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इस बावत जिला प्रशासन को निर्देश दिया है। उन्होंने DM को पत्र लिख कहा है, जल्द इसका रोडमैप तैयार कर भेजें। कहा, सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थल चयन की डिटेल्स जानकारी दें। इसके बाद आगे की प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इसी माह के अंदर सारी प्रशासनिक कार्रवाई पूरी करनी है।

पंचायतों का होगा सर्वे

सोलर स्ट्रीट लाइट की रोशनी गांव-गांव तक पहुंचे, इसके लिए पंचायत व वार्डों का सर्वे कराया जाएगा। ग्राम पंचायतों में तैनात कार्यपालक सहायकों को इसका दायित्व दिया गया है। वार्डों में बिजली के खंभों का भी सर्वे होगा। कार्यपालक सहायक हर वार्ड में घूम-घूम कर सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित करेंगे। साथ ही बिना लाइट वाले बिजली खंभों का डाटा तैयार करेंगे।

मुखिया का नाम होगा दर्ज

विद्युत खंभों के सर्वे में बिजली कंपनियों को भी बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है। इसके तहत वे पोल संख्या और निकटवर्ती निजी आवास के रूप में मुखिया का नाम दर्ज करेंगे। सर्वे के तत्काल बाद वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति को सूची अप्रूवल के लिए दी जाएगी। इसके बाद सूची ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी समिति की बैठक में रखी जाएगी। इसमें अपनी तरफ से ग्राम पंचायत जरूरत पड़ने पर 10 परसेंट तक संख्या बढ़ा सकती है। ग्राम पंचायत से मंजूरी मिलने के सूची प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के माध्यम से जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेजी जाएगी। वहां से सूची ब्रेडा को भेजी जाएगी। सारे कार्य ऑनलाइन एमआइएस के माध्यम से होंगे। सर्वे रिपोर्ट भी ऑनलाइन एमआइएस में ही भरी जाएगी। इसके बाद ब्रेडा उस पर आगे की कार्यवाही करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here