PATNA (MR) : पटना स्थित बीजेपी मुख्यालय में आज सोमवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पार्टी कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में आयोजित मिलन समारोह में सिकटा के पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने बीजेपी का दामन थामा। उनके साथ क्षेत्र के हजारों समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए। उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सबों को पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी मौजूद थे। 

दिलीप वर्मा समेत उनके समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों में विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की अवसरवादी महागठबंधन की नीतिश सरकार को लेकर हर वर्ग, क्षेत्र, समुदाय के लोगों में आक्रोश व असंतोष चरम पर है। बड़ी संख्या में लोग भाजपा के साथ आ रहे हैं।

देखें मिलन समारोह की तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here