PATNA (MR) : पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों और उनकी पत्नी गया की SSP हरप्रीत कौर का DIG रैंक में प्रोमोशन हुआ है। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से शुक्रवार की शाम अधिसूचना जारी कर दी गयी। जारी अधिसूचना के अनुसार, इन दोनों समेत कुल 7 IPS अधिकारियों को DIG रैंक में प्रमोशन मिला है।
इसी तरह, राज्य सरकार ने IG स्तर के 4 IPS अधिकारियों को ADG रैंक में प्रमोशन दिया है। इसमें मद्य निषेद्य इकाई के IG अमृत राज, इनकी पत्नी व गृह विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी केएस अनुपम भी एमआर नायक और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए रत्न संजय कटियार शामिल हैं।
दूसरी ओर, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए IPS मनु महाराज समेत 9 IPS को DIG से IG में राज्य सरकार ने प्रमोशन दिया है। इन सब के अलावा ऐसे 11 IPS अधिकारी हैं, जिनका प्रमोशन सैलरी ग्रेड में हुआ है। इन सभी का प्रमोशन 1 जनवरी 2023 से लागू होगा। माना जा रहा है कि इस प्रमोशन के बाद राज्य सरकार पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग भी करेगी।
इन अधिकारियों का हुआ पर प्रोमोशन
IG से ADG
अमृत राज – 1998 बैच
एमआर नायक – 1998 बैच
के एस अनुपम – 1998 बैच
रत्न संजय कटियार – 1998 बैच – (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर)
DIG से IG
मनु महाराज – 2005 बैच – (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर)
क्षत्रनील सिंह – 2005 बैच
पी कन्नन – 2005 बैच
राजेश त्रिपाठी – 2005 बैच
नवल किशोर सिंह – 2005 बैच
राजीव रंजन – 2005 बैच
जितेंद्र राणा – 2005 बैच
निशांत कुमार तिवारी – 2005 बैच (MCTP) फेज – 4 की ट्रेनिंग जरूरी।
एम सुनील कुमार नायक – 2005 बैच
SP से DIG
नवीन चंद्र झा – 2009 बैच
बाबू राम – 2009 बैच
जयंतकांत – 2009 बैच
मानवजीत सिंह ढिल्लों – 2009 बैच
हरप्रीत कौर – 2009 बैच
मो. अब्दुल्लाह – 2009 बैच
विनोद कुमार – 2009 बैच