PATNA (MR)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की तीन पंचायतों के प्रवासी मजदूरों से शनिवार को बात की। मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मजदूरों की व्यथा को जाना। उन्होंने पूछा कि दूसरे राज्यों से बिहार लौटने में उन मजदूरों को कोई परेशानी तो नहीं हुई। प्रवासी मजदूरों को रास्ते में कोई कष्ट तो नहीं हुआ। पीएम मोदी ने खगड़िया के बेलदौर प्रखंड की तेलिहार पंचायत तथा मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड स्थित कोल्हुआ पैगंबरपुर पंचायत और मुशहरी प्रखंड स्थित मझौली खेतल पंचायत के प्रवासी मजदूरों से बात की। इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत गरीब कल्याण रोजगार अभियान को लांच किया गया। इस योजना के तहत इन पंचायतों का भी चयन किया गया है।
पीएम ने जाना कि ट्रेन में कोई प्रॉब्लम तो नहीं हुई। जनार्दन ने कहा- नहीं, कोई प्रॉब्लम नहीं हुई।
इसे लेकर सुबह से ही तेलिहार पंचायत में प्रशासनिक गहमागहमी बढ़ गई थी। पंचायत भवन में चयनित लोग पहुंच गए थे। जानकारी के अनुसार पंचायत भवन में 15 लोग मौजूद थे, लेकिन इनमें से चार लोगों से ही पीएम मोदी ने बात की। इनमें जीविका की सुनीला, प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभुक रीता देवी, प्रवासी चंदन और जनार्दन शर्मा से पीएम ने हाल-चाल जाना। जनार्दन शर्मा गुड़गांव से लौटे थे। उनसे पीएम ने जाना कि ट्रेन में कोई प्रॉब्लम तो नहीं हुई। जनार्दन ने कहा- नहीं, कोई प्रॉब्लम नहीं हुई।
इसी तरह, पीएम ने मुजफ्फरपुर की दो पंचायतों के मुखिया व प्रवासी श्रमिकों से भी बात की। इसे लेकर कांटी प्रखंड की कोल्हुआ पैगंबरपुर व मुसहरी प्रखंड की मझौली खेतल पंचायत में सुबह से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी। पहले इन पंचायतों का नाम नहीं था, लेकिन गुरुवार को पीएमओ से फाइनल पत्र आने के बाद ये दोनों पंचायत भी इस अभियान में जुट गईं। वहीं मझौली खेतल पंचायत भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, मुखिया सुरेखा चौधरी समेत अनेक अधिकारी व प्रवासी मौजूद रहे।