PATNA (RAJESH THAKUR)। पटना सिविल कोर्ट में आज वोटिंग को लेकर दिनभर गहमागहमी बनी रही। कड़ी सुरक्षा के बीच पटना डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की वोटिंग हुई। इसमें लगभग 71 परसेंट वोट पड़े हैं। अब कल मंगलवार को सुबह सभी पदों के लिए काउंटिंग होगी। कल ही पता चलेगा कि यह मंगल किनके – किनके लिए ‘मंगलमय’ रहा। वैसे तो अभी सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं। 

दरअसल, पटना डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के आज सोमवार को वोटिंग हुई। चुनाव काफी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे मतदान प्रारम्भ हो गया था। मतदान की प्रक्रिया शाम 7 बजे तक चली। 10 कैटेगरी के 29 पदों के लिए लगभग 71 परसेंट वोट डाले गए। कुल 2498 में से 1770 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। अब सारे उम्मीदवार जीत-हार के गुना-भाग में जुट गए हैं और जीत की गणित समझा रहे हैं।

बता दें कि जिन पदों के लिए वोट डाले गए, उनमें प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जेनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी, ट्रेजरर, सीनियर एक्सक्यूटिव मेंबर, एक्सक्यूटिव मेंबर, मेंबर ऑफ विजिलेंस और ऑडिटर के पद शामिल हैं।

इनमें प्रेसिडेंट के एक पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह, वाइस प्रेसिडेंट के 3 पदों के लिए 12, जेनरल सेक्रेटरी के एक पद के लिए 13, ज्वाइंट सेक्रेटरी के 3 पदों के लिए 19, असिस्टेंट सेक्रेटरी के 3 पदों के लिए 18, ट्रेजरर के एक पद के लिए 4, सीनियर एक्सक्यूटिव मेंबर के 5 पदों के लिए 7, एक्सक्यूटिव मेंबर के 7 पदों के लिए 31, मेंबर ऑफ विजिलेंस के 3 पदों के लिए 7 और ऑडिटर 2 पदों के लिए 4 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

बहरहाल, अब कल पता चलेगा कि किनकी जीत मिली और किन्हें हार। शांतिपूर्वक चुनाव होने पर अधिवक्ताओं ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here