PATNA (MR) : पटना के इनकम टैक्स स्थित एसएनएस मेमोरियल पेन क्लीनिक में रविवार को फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। बीएमडी टेस्ट के तहत मरीजों के जोड़ो में दर्द, हड्डियों में कैल्शियम की कमी आदि की जांच की गयी। जांच में पीएमसीएच के गठिया व जोड़ो के दर्द के एक्सपर्ट डॉ अंकित कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ साकेत शेखर, डॉ अनुभूति शर्मा आदि ने मरीजों की जांच में सहयोग किए।
डॉ अंकित ने बताया कि फ्री मेडिकल कैंप में 35 से अधिक मरीजों ने जांच करायी। इनमें से अधिसंख्य मरीजों की शिकायत हड्डियों को लेकर थी। उन्होंने बताया कि कैल्शियम की कमी से हड्डियों में कमजोरी होती है। मेडिकल कैंप में इसके अलावा कमर दर्द, केहुनी का दर्द, गठिया, नस की समस्या, एड़ी-कंधे का दर्द आदि की जांच भी की गयी।
![](https://mukhiyajee.com/wp-content/uploads/2024/12/1000961439-1024x461.jpg)
उन्होंने बताया कि मेडिकल कैंप में ही जानकारी मिली कि पटना महावीर मंदिर के निदेशक आचार्य किशोर कुणाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। शिविर के अंत में क्लीनिक के लोगों ने दिवंगत कुणाल साहब को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। कुणाल साहब न केवल धार्मिक और सामाजिक सरोकार से जुड़े थे, बल्कि मेडिकल के क्षेत्र में भी उनका अहम योगदान था। उनकी भरपाई संभव नहीं है। मौके पर एक्सीस बैंक की मैनेजर स्वर्णिम, मनीषा पांडेय, अरुणव, उमाकांत कुमार, श्याम सुंदर आदि मौजूद रहे।