PATNA (MR) : बिहार कैबिनेट की एक और बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. इसमें दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी समेत अन्य मंत्रियों ने शिरकत की। शाम साढ़े 4 बजे शुरू हुई यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली। इसमें 11 एजेंडों पर मुहर लगी है। बता दें पिछले सप्ताह कैबिनेट की दो बैठक हुई थी. आज कैबिनेट की पांचवीं बैठक हुई है. जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है, उनमें पथ निर्माण विभाग के तहत अमीन संवर्ग नियमावली 2020 की स्वीकृति शामिल हैै। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के तहत धमदाहा पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार झा सेवा से बर्खास्त कर दिये गये हैं. वहीं, बिहार उच्च न्याय सेवा नियमावली 2020 एवं बिहार असैनिक सेवा नियमावली 2020 के गठन को भी मंजूरी दी गयी है।
इसके अलावा और आधा दर्जन शहरों को नगर पंचायतों का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के पावापुरी और नालंदा को नगर पंचायत बनाया गया है। इसके अलावा समस्तीपुर में सिंघिया, गोपालगंज में हथुआ, बांका में बौंसी और मधुबनी में बेनीपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा मिला है।