विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर निंती कार्डियक केयर ने बताया कैसे सुरक्षित रहे

Muzaffarpur (MR) : मुजफ्फरपुर के निंती कार्डियक केयर ने विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर गुरुवार को इसके बारे में लोगों को जानकारी दी। इस बाबत अस्पताल की ओर से लोगों से बीमारियों के प्रति त्वरित और सुरक्षित एक्शन लेने की अपील की गयी। 

निंती कार्डियक केयर के एमडी डॉ गोपाल शरण ने कहा कि हर साल 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य रोगियों की सुरक्षा के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और रोगियों की क्षति को कम करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करना है। 

उन्होंने कहा कि साल 2024 में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का थीम है रोगी सुरक्षा के लिए निदान में सुधार। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का इस साल का स्लोगन है- ‘इसे सही करें, इसे सुरक्षित बनाएं!’ इस थीम का मकसद रोगियों को सुरक्षित और उच्च-गुणवत्ता वाली देखभाल देने के लिए सही और समय पर निदान सुनिश्चित करना है।

मुजफ्फरपुर स्थित निंती कार्डियक केयर के बिजनेस डायरेक्टर राज सहगल ने बताया कि पिछले कुछ सालों में हेल्थ केयर सिस्टम में हुई प्रगति के साथ नयी तकनीक, उपचार और दवाओं के आने से इलाज और भी जटिल हो गया है। ऐसे में इलाज के दौरान सतर्कता बहुत जरूरी है। डॉक्टरों के साथ मरीजों को भी इसमें शामिल होने की जरूरत है, ताकि इलाज में कोई कॉम्प्लिकेशन ना आए।