DELHI (MR) : Omicron की एंट्री बिहार में भी अब हो गयी। बिहार में गुरुवार (30 दिसंबर) को ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिला। इसी के साथ कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी। 

स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राज्य का पहला ओमिक्रॉन संक्रमित पटना में पाया गया है। यह मरीज किदवईपुरी के निकट आइएएस कॉलोनी का निवासी है। संक्रमित व्यक्ति का भाई विदेश से दिल्ली पहुंचा था। उसी से मिलकर पीड़ित पटना लौटा था। 

संजय सिंह के अनुसार, विदेश से लौटे भाई दिल्ली में जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण उन्हें दिल्ली में ही रोक लिया गया और इलाज शुरू कर दिया गया। पटना में पाए गए संक्रमित अपने भाई को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट पर गये थे। कंट्रेक्ट ट्रेसिंग के दौरान उनकी पहचान की गई। 

इसके बाद आरटीपीसीआर जांच में वह पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उनका जीनोम सिक्वेंसिंग कराया गया है। गुरुवार को उनकी ओमिक्रॉन पॉजिटिव की रिपोर्ट मिल गई है। बड़ी बात यह है कि मरीज का सैंपल लेकर उन्हें पटना भेज दिया गया था। अब उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी। 

स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के अनुसार, ओमिक्रॉन के पाये जाने के बाद लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। हर व्यक्ति को कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार मास्क का प्रयोग, सैनेटाइजर का प्रयोग, सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेनसिंग) सहित भीड़ से बचने की आवश्यकता है। बता दें कि पूरे देश में नए वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसकी संख्या 1000 के पार हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here