PATNA (MR) : LIC में आनंदा के द्वारा बेहतर कार्य करने वाले नवादा के अभिकर्ता डॉ पंकज कुमार सिन्हा पुरी में सम्मानित किये गये। उन्हें यह सम्मान आज सरस्वती पूजा पर पुरी के होटल ताज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यालय से पहुंचे संजय बजाज व पटना ईस्ट सेंट्रल जोन के आरएम मार्केटिंग मनोज कुमार पांडा ने डॉ पंकज कुमार सिन्हा को अंग वस्त्र व बुके प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही और भी बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी।

गौरतलब हो कि 12 मई 2023 से 30 जून 2023 तक 25 पॉलिसी आनंदा एप्प के द्वारा किया जाना था। देश भर के 14 लाख में से मात्र 248 अभिकर्ताओं ने ही यह कार्य पूर्ण कर प्रतियोगिता में सफलता हासिल की। सम्मान समारोह में पटना जोन से मात्र 32 अभिकर्ता और पटना-1 से मात्र 3 अभिकर्ता ही सफल हुए थे।

बिहार के नवादा से एकमात्र डॉ पंकज कुमार सिन्हा को यह सफलता मिली है। डॉ पंकज कुमार सिन्हा को सम्मानित किये जाने पर बिहार शरीफ एलआईसी शाखा के वरीय प्रबंधक संतोष कुमार, एबीएम-एसबीए अरुण कुमार वर्मा ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। डॉ पंकज ने इस संबंध में बताया कि मेहनत का परिणाम है यह सफलता। हर किसी को मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए। हो सकता है कि पहला प्रयास में किसी को सफलता नहीं मिले, लेकिन ऐसे लोगों को थककर बैठने की जरूरत नहीं है।
