PATNA (MR) : Bihar Panchayat Chunav 2021 : बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) की घोषणा हो गयी है। 11 चरणों में मतदान कराए जाएंगे। वोटिंग 24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क की लिस्ट भी जारी कर दी है। इसके साथ ही चुनाव में खर्च होने वाली राशि की भी घोषणा कर दी है।
बिहार में कुल छह पदों के लिए चुनाव होना है। लगभग ढाई लाख पदों के लिए वोटिंग होगी इसके तहत त्रिस्तरीय पंचायतों में चार पद वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद शामिल है। वहीं, ग्राम कचहरियों में पंच और सरपंच पद का चुनाव होना है। आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों की वोटिंग ईवीएम और ग्राम कचहरियों की वोटिंग बैलेट पेपर से कराने की तैयारी की है।
खर्च कर सकेंगे पंचायत प्रत्याशी
- मुखिया : 40 हजार
- सरपंच : 40 हजार
- पंसस : 30 हजार
- वार्ड सदस्य : 20 हजार तक
- पंच : 20 हजार तक
- जिला परिषद : एक लाख तक
पंचायत प्रत्याशियों के नामांकन शुल्क
- पंच-वार्ड जेनरल : 250/- तक
- पंच-वार्ड SC/ST/OBC : 125/-
- मुखिया-सरपंच जेनरल : 1000/- तक
- मुखिया-सरपंच SC/ST/OBC : 500/-
- जिला परिषद जेनरल : 2000/-
- जिला परिषद SC/ST/OBC : 1000/-
इसे भी पढ़ें : बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन-रिजल्ट सबकुछ जानें यहां
http://mukhiyajee.com/notification-of-bihar-panchayat-chunav-2021-issued-by-state-election-commission/