मंत्री नितिन नवीन ने पथ निर्माण विभाग का संभाला पदभार, कहा- मॉनिटरिंग और फॉलोअप सिस्टम के साथ करेंगे काम

PATNA (MR) : बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को पथ निर्माण विभाग में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के द्वारा उन्हें जो नयी जिम्मेदारी दी गयी है, उसे पूरे लगन और मेहनत से पूरा करूंगा। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का जो विजन है, उसमें पथ निर्माण विभाग एक बड़ा हिस्सा है। चुनावी वर्ष होने के कारण समय भी कम है, ऐसे में मैं पूरी मेहनत और लगन के साथ उनके उम्मीदों पर खड़ा उतरने का काम करूंगा। साथ ही तेजी से बिहार का विकास हो, इस पर भी मेरा ईमानदारी से फोकस रहेगा।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग और विधि विभाग संभालने के दौरान मेरे द्वारा कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें Advertisment Policy, Land Pulling Policy, स्वच्छता मिशन समेत कई बड़ी योजनाओं को अंतिम चरण में पहुंचाने का काम किया। इसके साथ ही विभाग में मॉनिटरिंग और फॉलोअप का सिस्टम बनाया गया, ताकि सभी विकास कार्य ससमय पूरा हो पाए।

उन्होंने यह भी कहा कि हमने नगर निकायों को भी मजबूत करने की दिशा में काफी काम किया। मैं मंत्री जीवेश मिश्रा को नगर विकास एवं आवास विभाग में पदभार ग्रहण करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि वो मेरे द्वारा किये गए कार्यों को ओर गति देंगे। उन्होंने आगे कहा कि मेरी हमेशा से जमीनी स्तर पर जाकर काम करने की कार्यशैली रही है। समय के साथ योजनाओं को जमीन पर उतारना निश्चित रूप से चैलेंजिंग तो रहेगा, लेकिन सिस्टमैटिक तरीके से काम करने से इसे पूरा किया जायेगा। पथ निर्माण विभाग में योजनाओं का आकार काफी बड़ा है, इसलिए इस प्रभार को पूरी जिम्मेदारी के साथ संभालूंगा। हम यहां भी मॉनिटरिंग और फॉलोअप सिस्टम के साथ काम करेंगे।