मंटू यादव ने की राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात, तारापुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति पर हुई चर्चा, दी नववर्ष की बधाई

PATNA (MR) : राजद सुप्रीमो लालू यादव से पटना में तारापुर विधानसभा क्षेत्र के युवा राजद नेता शैलेश कुमार उर्फ मंटू यादव ने मुलाकात की। यह मुलाकात राबड़ी आवास पर हुई। मुलाकात के बाद राजद राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सह तारापुर के पूर्व जिला पार्षद मंटू यादव ने मुखियाजी डॉट कॉम को बताया कि यह उनकी राजद सुप्रीमो के साथ एक शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी से भी मुलाकात। दोनों को नववर्ष की बधाई दी।

मंटू यादव ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात के दौरान तारापुर विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक विषय पर राष्ट्रीय जनता दल के स्ट्रैंथ और उसकी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि वे हमलोगों के अभिभावक हैं। उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेने के क्रम में ही तारापुर विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के चुनावी संभावनाओं पर चर्चा हुई।

उन्होंने बताया कि राजद सुप्रीमो तारापुर के राजनीतिक परिदृश्य पर गहराई से नजर रखे हुए हैं। आगामी चुनाव में तारापुर की सीट पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर वे काफी गंभीर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बातों को रखने का पूरा मौका दिया गया।

मंटू यादव के साथ तारापुर छात्र राजद से जुड़े भी कई नेता थे। बता दें कि मंटू यादव पिछले माह नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी मुलाकात हुई थी। उनसे भी तारापुर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातें हुई थी।