पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब; पटना में मुस्लिम महिलाओं ने उतारी आरती, कहीं ये बातें

PATNA (RAJESH THAKUR) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक देखने को पूरा पटना आज रविवार को सड़कों पर उमड़ पड़ा। प्रधानमंत्री का रोड शो भट्टाचार्य रोड से शुरू होकर कदमकुआं होते हुए उद्योग भवन तक पहुंचा। इसे लेकर पटना के लोगों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके रथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे।

कड़ी सुरक्षा के बीच उनका रोड शो लगभग एक घंटे तक चला। इस रोड शो को देखने के लिए दोपहर से ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे जुटने लगे थे। वे प्रधानमंत्री को न केवल नजदीक से देखना चाह रहे थे, बल्कि उस पल को अपने मोबाइल में कैद करना भी चाह रहे थे।

पटना में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो गुजरा तो लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। वे जय श्रीराम के भी नारे लगा रहे थे। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे जैसे गीतों से शहर पूरा रोड गुंजायमान हो रहा था। पटना के लिए यह पहला मौका था, जब किसी प्रधानमंत्री ने यहां रोड शो किया। रोड शो के दौरान हर कोई प्रधानमंत्री की एक तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करने के लिए लालायित नजर आ रहा था। प्रधानमंत्री मोदी के रथ के आगे और पीछे उनका लंबा काफिला चल रहा था। सबसे आगे महिला कार्यकर्ताओं की भीड़ चल रही थी। वहीं पीछे प्रधानमंत्री के काफिले से जुड़ीं गाड़ियां और उनकी सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स थे। हर तरफ जनसैलाब नजर आ रहा था।

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस दौरान कमल के फूल का कट आउट भी वे लोग बारी-बारी से अपने हाथ में ले रहे थे। दूसरी ओर, इस रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। रोड शो के निर्धारित रूट को पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दिया गया था। इस दौरान मुस्लिम महिलाएं भी अपने पारंपरिक पोशाक में रोड शो में शामिल हुईं और प्रधानमंत्री की आरती उतारी। वे दावा करती नजर आयीं कि मोदीजी की सरकार में मुस्लिम सबसे महफूज हैं। रोड शो में शामिल प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि रोड शो में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लिया। इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री की तस्वीर की आरती उतारी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि तीन तलाक के समाप्त होने के लिए मुस्लिम महिलाएं मोदीजी को धन्यवाद देते नजर आयीं।

दूसरी ओर, रोड शो को देखने बड़ी संख्या में गृहिणी और युवा जुटे हुए थे। रोड शो के रूट पर जाने के लिए लोगों को कड़ी सिक्योरिटी से गुजरना पड़ रहा था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात में बिहार के पटना मुख्यालय स्थित राजभवन में रुकेंगे और कल सुबह बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी कल सोमवार 13 मई को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा सारण में सभा को संबोधित करेंगे।