PATNA (MR)। बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों में नयी समय-सारणी लागू करने का आदेश जारी किया है। यह नयी व्यवस्था रामनवमी के दूसरे दिन 7 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। स्कूल टाइम में यह बदलाव बिहार में बढ़ती गर्मी को देखते हुए किया गया है।

शिक्षा विभाग के निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) की ओर से जारी आदेश के अनुसार, नयी टाइमिंग 1 जून 2025 या ग्रीष्म अवकाश होने के पूर्व तक लागू रहेगा। आदेश के अनुसार, स्कूलों में पढ़ाई अब सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। स्कूल टाइम को इस तरह से निर्धारित किया गया है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रार्थना, खेलकूद, भोजन अवकाश समेत अन्य गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त समय मिल सके।

नयी समय-सारणी इस प्रकार है:
6:30 AM : स्कूल शुरू होने का समय
6:30 AM – 7:00 AM : प्रार्थना सभा
7:00 AM – 7:40 AM : पहली घंटी
7:40 AM – 8:20 AM : दूसरी घंटी
8:20 AM – 9:00 AM : तीसरी घंटी
9:00 AM – 9:40 AM : मध्याह्न भोजन
9:40 AM – 10:20 AM : चौथी घंटी
10:20 AM – 11:00 AM : पांचवीं घंटी
11:00 AM – 11:40 AM : छठी घंटी
11:40 AM – 12:20 PM : सातवीं घंटी
12:20 PM – 12:30 PM : प्राध्यापक के हस्ताक्षर, अगले दिन के कार्य की योजना, और दिए गए कार्य की समीक्षा।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी प्रारंभिक, और माध्यमिक स्कूलों के प्राध्यापकों और शिक्षकों को इस समय-सारणी का सख्ती से पालन करना होगा। बता दें कि इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। अभी से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने लगा है। मौसम विभाग ने और अधिक गर्मी पड़ने की संभावना जतायी है।
