PATNA (MR) : बिहार विधानसभा का आज शुक्रवार को छठा दिन है। पहले की घोषणा के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध करने के लिए साइकिल की सवारी की। इससे पहले बजट सत्र के दौरान ही तेजस्वी यादव ट्रैक्टर से पहुंचे थे, लेकिन उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने विधानमंडल गेट पर ही रोक दिया था। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव की याद ताजा कर दी। लालू भी अपने जमाने में साइकिल से विधानसभा पहुंचे थे।
साइकिल की सवारी करते तेजस्वी की तस्वीरें