पटना। बिहार में लॉकडाउन-4 लग सकता है। कोरोना वायरस जिस तरह बिहार में तेजी से बढ़ा है, उससे यह संकेत मिलने लगा है। इसे देखते हुए सीएम नीतीश कुमार भी अचानक से बिहार में लॉकडाउन हटाने के पक्षधर नहीं हैं। वे चाहते हैं कि लॉकडाउन को अचानक खत्म नहीं कर, उसे धीरे-धीरे खत्म किया जाए। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बातचीत में नीतीश ने पीएम नरेंद्र मोदी से कोरोना को लेकर राज्य की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही इस माह के अंत तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया।
नीतीश कुमार ने कहा कि उनका सुझाव है कि लॉकडाउन को इस माह के अंत तक कंटीन्यू रखा जाए। बड़ी संख्या में बिहार में प्रवासी कामगार आ रहे हैैं। लॉकडाउन जारी रहने से उन्हें संभालने में सहूलियत होगी।
हालांकि सीएम नीतीश ने पीएम से यह भी कहा कि वैसे केंद्र सरकार लॉकडाउन के संबंध में जो भी फैसला करेगी, बिहार सरकार उसका पूरी तरह पालन करेगी। उन्होंने एक बार फिर इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया कि दूसरे राज्यों से प्रवासी श्रमिकों व छात्रों के लिए ट्रेनों को अनुमति दी।