बिहार: JDU विधायक के आवास पर मुखिया संघ अध्‍यक्ष ने दिया धरना, SMO पर लगाया आरोप

मुंगेर। तारापुर अनुमंडल आपूर्ति कार्यालय में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार और अनियमितता के आरोप में असरगंज मुखिया संघ के अध्‍यक्ष दिलीप कुमार रंजन ने धरना दिया। यह धरना तारापुर के जदयू विधायक मेवालाल चौधरी के आवास पर दिया। सोमवार को दिए गए धरने में उनके साथ गांव के अन्‍य लोग भी बैठे में थे। खास बात कि इर धरना कार्यक्रम में धरनार्थियों ने सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया था। बाद में उन्‍होंने विधायक को ज्ञापन सौंपा।

धरना पर बैठे मुखिया संघ के अध्‍यक्ष दिलीप रंजन व अन्‍य।

असरगंज पंचायत के मुखिया दिलीप रंजन प्रखंड मुखिया संघ के अध्‍यक्ष भी हैं। उन्‍होंने ज्ञापन में कहा कि तारापुर अनुमंडल अापूर्ति कार्यालय में व्‍यापत भ्रष्‍टाचार है। उसकी वजह से प्रखंड के डीलर भी मनमानी करते हैं। शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है।

ज्ञापन की कॉपी पेज एक

उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि डीलरों ने कई कार्डधारकों के राशन कार्ड में भी हेराफेरी की है। इसके कारण उन्‍हें जनवितरण प्रणाली का अनाज नहीं मिल पा रहा है। कई कार्डधारियों के नाम पर गलत ढंग से अनाज का उठाव कर कालाबाजारी की जा रही है। दिलीप रंजन ने अपने पांच सूत्री ज्ञापन विधायक को सौंपा हैं।

ज्ञापन की कॉपी पेज 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *