Date of Birth है नौ तारीख जिनका, जानें उनका भविष्य, 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा वर्ष

DELHI (MR) : ज्योतिष शास्त्र में राशिफल जानने के अलग-अलग तरीके हैं। पटना निवासी आचार्य अशोक कुमार के अनुसार, सूर्य-चंद्र के अलावा मूलांक और टैरो कार्ड के अनुसार भी भविष्य वांचा जाता है। हस्तरेखा से भी भविष्य पढ़े जाने का प्रचलन है। लेकिन, यहां पर मूलांक के आधार पर राशिफल दिया जा रहा है। यह राशिफल ज्योतिष के मत के आधार पर है और इसका ‘मुखियाजी डॉट कॉम’ से कोई लेना-देना नहीं है, वह केवल इसे प्रकाशित कर रहा है।

उत्साही और साहसी होते हैं जातक : नौ तारीख को जिनका जन्मदिन है, सबसे पहले उन्हें ‘मुखियाजी’ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई। दिनांक 9 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 9 होगा। ज्योतिष के अनुसार, अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है 9। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। ऐसे जातक काफी साहसी हैं। इनके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पायी जाती है। ऐसे जातक सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अतः इनमें स्वाभाविक रूप से नेतृत्व की क्षमता पायी जाती है।

जानिए किस प्रकृति के हैं : 9 मूलांक वाले जातक चालाक और चंचल भी होते हैं। ऐसे जातकों को लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। इन्हें विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है, लेकिन इन्हें बुद्धिमान नहीं कहा जा सकता है।

जातक के लिए शुभ अंक और शुभ रंग : 9 मूलांक वाले जातकों के लिए शुभ दिनांक : 9, 18, 27 और शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72 है। इन जातकों के लिए शुभ वर्ष : 2025, 2027, 2036, 2045, 2052, 2054, 2072 आदि तथा इन्हें ईष्टदेव के रूप में हनुमान जी, मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। इनके लिए शुभ रंग लाल, केसरिया, पीला आदि।

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल : अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।