Karwa Chauth 2021 : बिहारिनों ने चलनी में देखा पियाजी का मुखड़ा, पतिदेव बोले- आप हो चांद का टुकड़ा; 15 तस्वीरों में देखें करवा चौथ

 PATNA (MR) : करवा चौथ का फैलाव अब बिहार में ही तेजी से हो गया है। दिल वाले दुल्हनिया समेत अन्य फिल्मों ने बिहार में भी इस पर्व का जबरदस्त बढ़ावा दिया है। रविवार की रात सुहागिनों ने अपने-अपने पिया जी का मुखड़ा चलनी से देखा और पति के हाथों पानी पीकर व्रत का पालन किया। पति ने भी अपनी-अपनी अर्धांगनी को चांद का टुकड़ा कहा। इतना ही नहीं, पटना स्थित लाला लाजपत राय भवन में सामूहिक करवा चौथ मनाया गया। पंजाबी बरदारी की ओर से आयोजित इस समारोह में 100 सुहागिनें शामिल हुईं।

आइये देखते हैं बिहारिनों का करवा चौथ, सभी तस्वीरें फेसबुक से 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ‘चांद के दिन चांद की बात’ को भी देखें 

  • चांद को क्या मालूम, चाहता है उसे कोई चकोर
  • चांद चुरा कर लाया हूं 
  • मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं
  • चंदा मामा दूर के, पुआ पकावे गुर के 
  • आधा है चंद्रमा रात आधी 
  • आजा सनम, मधुर चांदनी में 
  • गली में आज चांद निकला 
  • चांद जैसे मुखड़े पर बिंदिया सितारा 
  • चांद छुपा बादल में 
  • खोया खोया चांद 
  • मेरा चांद मुझे आया है नजर 
  • चौहदवीं की चांद हो या आफताब हो 
  • चांद के पार चलो  
  • चमकते चांद को टूटा हुआ तारा बना डाला 
  • चांद फिर निकला, मगर तुम न आये 
  • चंदा मामा से प्यारा मेरा मामा 
  • चंदा रे मेरे भइया से कहना बहना याद करे 
  • धीरे धीरे चल चांद गगन में 
  • ये रात ये चांदनी फिर कहां 
  • ये चांद सा रौशन चेहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *