PATNA (MR)। पटना में 16 जुलाई को प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी का कार्यक्रम होगा। BIB Event के Founder और CEO श्रीकांत सिंह और आलोक सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी के साथ मोटिवेशनल स्पीकर प्रियंवद सिंह और शशि कुमार तिवारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन BIB Event Organisation की तरफ से किया जा रहा है। पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 5 पांच बजे तक चलेगा।
इस कार्यक्रम में बिहार के युवा, व्यवसायी तथा आर्थिक-सांस्कृतिक क्षेत्र के बहुत सारे लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार, उद्यमिता तथा युवाओं, मुख्यतः महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित और उत्साहित करना होगा। यही नहीं मूल्यों और संस्कार के साथ प्रगति और विकास की बात भी हमेशा हो, इस पर जोर दिया गया है।