पत्रकारों ने पूछा- मंत्री नीरज बबलू बोल रहे हैं, कौन हैं संजीव मिश्रा?, मुकेश सहनी का जवाब- चुनाव में पहचान जाएंगे

PATNA (RAJESH THAKUR) : पटना के होटल मौर्या में मिलन समारोह का आयोजन था। पनोरमा ग्रुप के निदेशक व सीमांचल के लोकप्रिय समाजसेवी संजीव मिश्रा शनिवार (7 दिसंबर) को पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी VIP में शामिल हुए। इसी दौरान सवाल करते हुए पत्रकारों ने पूछा- मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तंज कसते हुए कहा है कि वे नहीं जानते हैं कि कौन हैं संजीव मिश्रा…? जवाब में VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने दो टूक कहा- चुनाव में उन्हें पता चल जाएगा, पहचानने लगेंगे…।

इसके पहले पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले समाजसेवी संजीव मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ VIP में शामिल हो गए। वीआईपी के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। वीआईपी किसी एक धर्म या जाति की पार्टी नहीं है। यह सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि संजीव मिश्रा अभी पार्टी के लिए काम करेंगे। संजीव मिश्रा के चुनाव लड़ने को लेकर सही समय पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इनके VIP में आने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी।

मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी की शुरुआत निषाद समाज के अधिकारों के संघर्ष से हुई थी, लेकिन आज वीआईपी पार्टी एक मजबूत राजनीतिक संगठन के रूप में उभरकर सभी जाति और धर्म के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। हमारा सपना है बिहार आगे बढ़े, बिहारी आगे बढ़े और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम पूरी ईमानदारी और लगन से कार्यरत हैं। हमें तो यह अवसर नहीं मिला, लेकिन हमारी आकांक्षा है कि बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलें, ताकि वे अपने परिवार के साथ यहीं रहकर सम्मानजनक जीवन जी सके। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर ठोस नीतियां बनानी होंगी।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद समाजसेवी संजीव मिश्रा ने कहा कि मुकेश सहनी के व्यक्तित्व से वे काफी प्रभावित रहे हैं। उनसे प्रेरित होकर मैंने इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। वे जीरो से हीरो बने हैं। राजनीति में हीरो बनने में उन्होंने काफी संघर्ष किया है। काफी मेहनत की है। सबसे खास बात कि मुकेश सहनी सबको साथ लेकर चलते हैं। हर कार्यकर्ता पर ध्यान देते हैं। बहुत पहले इसी तरह वे समस्तीपुर में मुझसे मिले थे।

संजीव मिश्रा ने कहा कि मेरा संघर्ष भी मुकेश सहनी की तरह ही है। पार्टी की ओर से मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उस कसौटी पर खरा उतरूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश सहनी के पास बिहार के विकास को लेकर एक सोच है, एक विजन है। इनकी सबसे बड़ी ताकत संघर्ष करने की ताकत है। मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति, उपाध्यक्ष पूर्व आईपीएस बीके सिंह, ब्रह्मदेव चौधरी, दिनेश बिंद, बद्री पूर्वे, विकास सिंह, पार्टी के यूपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम सिंह, अर्जुन सहनी समेत अन्य मौजूद रहे।