PATNA (MR) : अब यह संकेत मिलने लगा है कि पंचायत चुनाव अगस्त से नवंबर के पहले सप्ताह तक करा लिये जाएंगे। हालांकि इस दौरान ही दुर्गापूजा, दीवाली व छठ भी होंगे. इससे बाहर के लोग भी बिहार आ जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने इवीएम की भी व्यवस्था कर ली है। इससे मुखिया से लेकर सरपंच तक के प्रत्याशियों में उत्साह है। निर्वाचन आयोग इवीएम के साथ ही इस बार बैलेट पेपर से भी चुनाव कराएगा। कुल 6 में से 4 पदों के लिए इवीएम से तो दो पदों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग करायी जाएगी।
दरअसल, बिहार में पंचायत के कुल 6 पद हैं। इनमें मुखिया व सरपंच के अलावा जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व पंच के लिए चुनाव कराए जाएंगे. इनमें से मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य की वोटिंग इवीएम से करायी जाएगी, जबकि पंच व सरपंच की वोटिंग बैलेट पेपर से होगी। निर्वाचन आयोग ने पर्याप्त संख्या में इवीएम उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने दो पदों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला किया है।
सभी पदों पर इवीएम से चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को कम से कम चार लाख इवीएम की आवश्यकता है। अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग को करीब ढाई लाख इवीएम की ही व्यवस्था हो पायी है। देश के अलग-अलग राज्यों से इवीएम को बिहार लाया जाना है। दरअसल, तमिलनाडु में करीब 1 लाख 44 हजार एम टू मॉडल की इवीएम है, लेकिन इवीएम उपलब्ध कराने को लेकर तमिलनाडु से क्लीयरेंस नहीं मिला है। इसकी वजह से इवीएम की कमी हो गई है।