Bihar Panchayat Election 2021 : पंचायत की ‘कुर्सी’ जीतने को मुखिया से लेकर जिला पार्षद तक तैयार, किसी के पास हंसिया तो किसी के पास चौका-बेलन

PATNA (MR) : बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) की डेट कभी भी आ सकती है। इसका काउंट डाउन शुरू हो चुका है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 चरणों में वोटिंग कराने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही सिंबल (Symbol) भी जारी कर दिए हैं।

फरियाने को सजने लगा मैदान
इस बार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) की ‘लड़ाई’ में निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के लिए 129 चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं। इसमें केवल मुखिया पद के लिए 36 चुनाव चिह्न (Symbol) आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए 20, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 10, सरपंच पद के लिए 21, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 10 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 20 सिंबल जारी किए हैं। इसके अलावा 12 सिंबल सुरक्षित रखे गए हैं। इस बार पंचायत चुनाव की लड़ाई में कोई चौका-बेलन तो कोई हंसिया के भरोसे किस्मत आजमाएंगे।

10 चरणों में होगी वोटिंग
गौरतलब है कि बिहार के सभी 38 जिलों में 10 चरणों में वोटिंग होगी। शेड्यूल तय कर दिए गए हैं। इसके अनुसार, पहले चरण में मधुबनी, सुपौल व अररिया, दूसरे चरण में दरभंगा, मधेपुरा, किशनगंज व सीतामढ़ी, तीसरे चरण में समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, शिवहर व शेखपुरा, चौथे चरण में पूर्वी चंपारण, कटिहार व बेगूसराय, पांचवें चरण में मुजफ्फरपुर, खगड़िया व सारण, छठे चरण में पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, नालंदा व जहानाबाद, सातवें चरण में वैशाली, सीवान, भागलपुर व लखीसराय, आठवें चरण में पटना, मुंगेर, नवादा व बांका, नौवें चरण में जमुई, भोजपुर, गया व बक्सर तथा 10वें चरण में औरंगाबाद, अरवल, रोहतास व कैमूर में वोटिंग होगी। इसी के साथ निर्वाचन आयोग ने सभी छह पदों के​ लिए 129 चुनाव चिह्न जारी किये हैं। बता दें कि मुखिया व जिला पार्षद के अलावा पंच, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए वोटिंग होगी।

निर्वाचन आयोग ने जारी किए सिंबल

  • ये हैं मुखिया पद के चुनाव चिह्न
    मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दावात, टेंपू, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुंआ, सेव, डीजल पंप, टॉफी, छड़ी, मोबाइल, सीटी, चूड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़ व पपीता।
  • जिला परिषद सदस्य के लिए 20 सिंबल
    पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगुर का गुच्छा, सिलाई की मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैंप, गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हारमोनियम, टोप तथा जलता हुआ दीया।
  • पंच पद के लिए 10 सिंबल
    गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टार्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरू, कबूतर व बल्ला।
  • सरपंच पद के लिए 21 सिंबल
    स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्ब, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, लडडू, हल, टमटम, बांसुरी, टाइपराइटर, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा व खुरपी।
  • पंचायत समिति सदस्य के लिए 10 सिंबल
    नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्राक, कुदाल, गैस सिलेंडर व जीप।
  • वार्ड सदस्यद के 20 सिंबल निर्धारित
    गेहूं की बाली, पीलल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबल फैन, तितली, दिवाल घड़ी, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, चम्मच, कार, नाव, वीणा, घोड़ा और तबला।
  • ये हैं 12 सिंबल सुरक्षित
    कोट, जोड़ा हिरण, अलमीरा, अंगूठी, शंख, ब्रीफकेस, मुर्गा, लिफाफा, हैंगर, तुरही, कछुआ व गुब्बारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *