PATNA (MR) : याद किये गये शेरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्ण मुरारी शर्मा। पिछले दिनों उनका निधन हो गया था। मनेर विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर में उनके आवास पर गुरुवार 24 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इसमें बीजेपी (BJP)के कद्दावर नेता व एमएलसी (MLC) सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) पहुंचे। उन्होंने शेरपुर के पूर्व मुखिया कृष्ण मुरारी शर्मा की तस्वीर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बिहार सरकार में रहे पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। साथ ही शोक संतप्त स्वजनों को ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि कृष्ण मोहन शर्मा का कद पार्टी से ऊपर था और उन्हें समाज के हर तबके से लगाव और स्नेह था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here