भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के काम का श्रेय लालू प्रसाद को देना चाहते हैं तेजस्वी : दानिश इकबाल

PATNA (MR) : बिहार प्रदेश भाजपा के मीडिया संयोजक दानिश इकबाल ने आरक्षण मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घेरा है और उनके बयान पर जोरदार पलटवार किया है। मीडिया संयोजक ने कहा कि तेजस्वी यादव पिछड़े-अतिपिछड़े समाज को आरक्षण देने के भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर के फैसले का श्रेय लूट कर अपने पिता लालू प्रसाद को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के इस आरोप का खंडन नहीं किया है कि राजद शासन के 15 साल में बिना आरक्षण दिये पंचायत चुनाव कराये गए थे। उन्होंने केवल सफाई दी है कि राबड़ी देवी की सरकार पंचायत में आरक्षण लागू क्यों नहीं कर पायी थी। जनता सफाई नहीं परिणाम चाहती है।

भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने तो स्वीकार किया है कि पंचायत चुनाव में आरक्षण एनडीए की नीतीश सरकार ने दिया। उन्होंने यह भी कहा कि 1978 में कर्पूरी ठाकुर ने अतिपिछड़ों को 12 प्रतिशत, पिछड़ों को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया था और उस समय की साझा सरकार में शामिल जनसंघ (अब भाजपा) के कद्दावर नेता कैलाशपति मिश्र ने कर्पूरी जी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आरक्षण का समर्थन किया था, लेकिन तेजस्वी यादव ऐतिहासिक सच को झुठलाना चाहते हैं।

दानिश ने कहा कि तेजस्वी तो चारा घोटाला वाले लालू प्रसाद को पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह और जननायक कर्पूरी ठाकुर से भी बड़ा साबित करने पर तुले हैं। जबकि, वे एक संवैधानिक पद पर हैं, लेकिन दूसरों के काम का श्रेय अपने परिवार के नाम करने में जरा भी संकोच नहीं करते। वे पांच लाख लोगों को नौकरी देने के नीतीश कुमार के काम को अपने नाम करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हाल के उपचुनाव में जनता ने उन्हें ठुकरा दिया।