Bihar Panchayat Chunav 2021 MADHUBANI : भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, मधुबनी में 10 चरणों में पंचायत चुनाव; देखें लिस्ट

MADHUBANI (MR) : मधुबनी में बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Chunav 2021) 10 चरणों में होगा। दूसरे चरण 29 सितंबर को जिले में होगी पहली वोटिंग। इसके लिए नामांकन का काम थम चुका है। जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनकपुर धाम नेपाल में भारत-नेपाल सीमा के संबंधित मुख्य जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक हुई। 

इसमें भारत की ओर दरभंगा के कमिश्नर डॉ मनीष कुमार, मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार, समेत अन्य वरीय अधिकारी शामिल हुए, जबकि नेपाल की ओर से सिरहा के मुख्य जिल्ला पदाधिकारी प्रदीप राज कनेल समेत धनुषा, महोतरी, सप्तरी के जिल्ला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

बता दें कि बिहार में कुल छह पदों के लिए चुनाव होना है। लगभग ढाई लाख पदों के लिए वोटिंग होगी इसके तहत त्रिस्तरीय पंचायतों में चार पद वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद शामिल है। वहीं, ग्राम कचहरियों में पंच और सरपंच पद का चुनाव होना है। आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों की वोटिंग ईवीएम और ग्राम कचहरियों की वोटिंग बैलेट पेपर से कराने की तैयारी की है।

यह है मधुबनी का वोटिंग शेड्यूल 

  • 24 सितंबर : XXXX 
  • 29 सितंबर : पंडौल-रहिका
  • 08 अक्टूबर : फुलपरास- खुटौना 
  • 20 अक्टूबर : राजनगर-खजौली
  • 24 अक्टूबर : लदनिया-कलुआही- बासोपाट्टी
  • 03 नवंबर : बाबूबरही- अंधराठाढ़ी
  • 15 नवंबर : हरलाखी-मधवापुर
  • 24 नवंबर : झंझारपुर-लखनौर
  • 29 नवंबर  :  बेनीपट्टी-लौकही
  • 08 दिसंबर : मधेपुर-घोघरडीहा
  • 12 दिसंबर : बिस्फी-जयनगर

इन पदों के लिए होंगे चुनाव

  • मुखिया : 8072
  • सरपंच : 8072
  • वार्ड सदस्य : 113307
  • पंच : 113307
  • पंचायत समिति सदस्य : 11104
  • जिला परिषद सदस्य : 1160

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *