PATNA (MR)। फिल्म अभिनेता व बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत सोमवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गए। मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर उनके पिता केके सिंह ने मुखाग्नि दी। मौके पर उनके बहनोई-बहन के अलावा चचेरे भाई विधायक नीरज कुमार बबलू समेत कई फिलमी कलाकार भी मौजूद रहे। उनके अंतिम दर्शन को आसमान भी रो पड़ा। खूब बारिश हुई। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।
अंतिम संस्कार में स्वजनों व परिजनों के अलावा मायानगरी से कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, रिया चक्रवर्ती, रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, वरुण शर्मा, अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी कलाकार पहुंचे। उनके अंतिम दर्शन के बाद हर कोई मायूस था।
बता दें कि सुशांत की मौत के समय उनके पिता केके सिंह पटना में ही थे। सोमवार की सुबह 11 बजे की फ्लाइट से वे मुंबई पहुंचे। उनके साथ बिहार के छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू भी अपनी पत्नी व दो बेटे भी मुंबई गए।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में अपने आवास पर सुसाइड कर लिया था। इस घटना से पूरा फिल्म जगत के साथ ही देश भी मर्माहत हो उठा। पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शोक प्रकट किया। वहीं स्वर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर, शाहरूख खान आदि ने भी ट्वीट कर दुख जताया।