Rajesh Thakur । Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता के अभियान में अब एक नयी पहचान जुड़ गयी है ‘चिरैया’। निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय शुभंकर (Mascot) प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप ‘चिरैया’ को बिहार का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनीत सिंह गुर्जियाल ने ‘चिरैया’ के औपचारिक अनावरण किया और कहा कि यह प्रतीक राज्य में लोकतंत्र की नयी उड़ान का संदेश देगा। साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स को वोट कास्ट के लिए जगाएगा भी। बता दें कि इस बार बिहार में दो चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को है। दोनों चरणों के उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट आ गयी है।

कार्यक्रम का हुआ आयोजन : चुनाव आयोग की ओर से राज्य मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित पांडेय, प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, माधव कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार साह, अशोक प्रियदर्शी, मनोज कुमार सिंह, स्लान्दर निल्स, धीरज कुमार, विजय कुमार, कपिल शर्मा, प्रियव्रत पाल, प्रमोद कुमार, उदय कुमार, रंजीत कुमार रंजन सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गुर्जियाल ने कहा कि जिस प्रकार एक चिरैया हर सुबह नयी ऊर्जा और आशा लेकर उड़ान भरती है, उसी प्रकार यह शुभंकर हर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। यह हमें याद दिलाती है कि हर मतदाता की भागीदारी ही लोकतंत्र का सबसे सुंदर उड़ान है। उन्होंने कहा कि चिरैया यह संदेश देगी कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव को सशक्त करने का कर्तव्य भी है।
क्या है मकसद : निर्वाचन विभाग के अनुसार, यह शुभंकर सभी जिलों में प्रचारित किया जाएगा, ताकि युवाओं, महिलाओं और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं में उत्साह और सजगता बढ़ायी जा सके। चिरैया अभियान के माध्यम से आयोग राज्यभर में मतदाता सहयोगिता बढ़ाने, सहभागी मतदान को प्रोत्साहित करने और लोकतंत्र के प्रति विश्वास मजबूत करने की दिशा में व्यापक कार्यक्रम चलाएगा। इस नई शुभंकर के साथ बिहार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जागरूकता की नई उड़ान भर दी है। एक ऐसी उड़ान, जो हर नागरिक को मतदान के महापर्व में सक्रिय भागीदारी का संदेश देती है।






