Bihar MLA Election : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर-जमालपुर में किया रोड शो, उमड़ा लोगों का हुजूम

Rajesh Thakur l Tarapur : जमालपुर और तारापुर विधानसभा क्षेत्र रविवार को पूरी तरह भगवा रंग में रंग गया। डिप्टी सीएम सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने जमालपुर और तारापुर के कई इलाकों में भव्य रोड शो कर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल गरमा दिया। जगह-जगह समर्थकों ने फूल-मालाओं और नारेबाज़ी से उनका जोरदार स्वागत और किया। इतना ही नहीं, संग्रामपुर के नवगांय में ‘बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो’ के खूब नारे लगे। बता दें कि जमालपुर से एनडीए प्रत्याशी के रूप में जदयू उम्मीदवार नचिकेता मंडल तो तारापुर से सम्राट चौधरी खुद भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

रोड शो की शुरुआत जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के खंडबिहारी से हुई, जहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। शासन, मुजफ्फरगंज, मुढ़ेरी, रतैठा जैसे इलाकों में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान ‘नचिकेता मंडल विजयी हों’, ‘फिर से एनडीए सरकार’जैसे नारे भी लगते रहे। इसके बाद रोड शो का काफिला तारापुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा में पहुंचा। यहां दुलारपुर, राजगंज, सिंहपुर, पटेल चौक, गांधी पुल, पुरानी चौक और मानिक चौक होते हुए एकता पार्क से आंबेडकर चौक तक सड़क किनारे लोगों का हुजूम लगा रहा। इसके बाद काफिला रमनकाबाद, खैरा, भलुआकोल, रायपुरा, गंगटा, संग्रामपुर, तारापुर बाजार होते हुए लखनपुर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने एनडीए के लिए वोट मांगे। उनके साथ उनकी गाड़ी पर जमुई लोकसभा प्रभारी रविंद्र सिंह कल्लू भी सवार थे।

खड़गपुर के दुलारपुर मोड़ पर खड़गपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रभुशंकर ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया। इस दौरान NDA के अन्य घटक दलों के लोग भी शामिल रहे। इसी तरह, पटेल चौक पर पूर्व वार्ड कमिश्नर व प्रतीक आईटीआई के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। उनके रथ पर जमुई लोकसभा भाजपा प्रभारी रविंद्र सिंह कल्लू सवार थे। पटेल चौक पर ही नगर भाजपा अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, विधानसभा संयोजक शंभू केशरी, जिला मंत्री रजनीश झा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का जोश भी देखते ही बन रहा था। वहीं पुरानी चौक पर आरएसएस स्वयंसेवक राकेशचंद्र सिन्हा, अजीत कुमार सिंह और डॉ. अशोक केशरी ने व्यापारियों संग सम्राट चौधरी को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया। आंबेडकर चौक पर पहुंचकर सम्राट चौधरी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लखनपुर में देर शाम रोड शो का समापन हुआ।