44वीं राष्ट्रीय सीनियर थ्रो बॉल चैंपियनशिप 25 मार्च से गोपालगंज में

PATNA (SMR) : थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले थ्रो बॉल एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज की मेजबानी में आगामी 25 मार्च से 28 मार्च, 2023 तक गोपालगंज के पंचदेवरी ब्लॉक स्थित स्मार्ट मूव अकादमी खेल मैदान पर 44वीं सीनियर राष्ट्रीय (महिला व पुरुष) थ्रो बॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। 

यह जानकारी थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संस्थापक सचिव नीरज कुमार पप्पू ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त लगभग 28 राज्य यूनिटों की पुरुष व महिला टीमें हिस्सा लेंगी।

उन्होंने बताया कि बिहार में पांचवीं बार थ्रोबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसके पहले की चारों नेशनल प्रतियोगिता पटना में आयोजित की गई थी, जिसमें दो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जा चुका है। 

उन्होंने बताया कि थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के सचिव सह स्मार्ट मूव अकादमी के निदेशक राहुल कुमार सिन्हा को प्रतियोगिता के सफल आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी गई है। विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कई उपसमितियों का गठन किया जा रहा जो अपने-अपने मोर्चे पर काम करगी। इस प्रतियोगिता के मैचों के सफल संचालन के लिए 20 तकनीकी पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *