गली के सितारे 16 : डॉ. रोहिणी बनी न्यूरो विभाग की टॉपर, राज्यपाल ने किया सम्मानित

Nidhi Shekhar। Patna : बिहार की बेटियों ने एक बार फिर साबित किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी ऊँचाई पायी जा सकती है। इसी कड़ी में दाउदनगर प्रखंड के गोरडीहा पंचायत की बेटी डॉ. रोहिणी कुमारी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्हें IGIMS, पटना के न्यूरोलॉजी विभाग में टॉपर होने पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सम्मानित किया। यह उपलब्धि यह उपलब्धि न केवल गर्व का विषय है, बल्कि पूरे बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणा भी है। डॉ. रोहिणी ने अपनी पढ़ाई और सेवा के बीच यह साबित किया कि समर्पण से बड़ी कोई ताकत नहीं होती।

डॉ. रोहिणी की माँ कौशल्या देवी वर्तमान में गोरडीहा पंचायत की मुखिया हैं, जबकि उनके पिता समाजसेवी हैं। परिवार से मिले संस्कार और समर्थन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. रोहिणी ने कहा, यह सम्मान मेरे माता-पिता और मेरे गाँव के साथ ही पूरे बिहार की हर उस बेटी को समर्पित है, जो बड़े सपने देखती है। मेहनत और विश्वास हो, तो बिहार की बेटियाँ किसी से कम नहीं हैं।

उधर, डॉ रोहिणी को सम्मानित किये जाने के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनके पिता समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने वेब पोर्टल मुखियाजी डॉट कॉम ने कहा कि इस उपलब्धि पर पूरा गांव काफी खुश है। उन्होंने यह भी कहा कि जानकारी मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ! बेटी आप क्षेत्र का नाम रौशन कीजिए।