PATNA / GOPALGANJ (RAJESH THAKUR) : सोनार समाज को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर आगे आना होगा, तभी हमारा समाज राजनीति में भी मजबूत होगा। अपने समाज के गरीब-गुरबों और जरूरतमंद लोगों को मदद करनी होगी। सोनार समाज के बड़े लोगों को सामाजिक कार्यों में आगे आना होगा। राजनीति में आने वाले सोनार समाज के युवक-युवतियों को प्रोत्साहित करना होगा। ये बातें सोनार समाज से आने वाले भाजपा के विधान पार्षद जीवन कुमार ने कही। वे गोपालगंज में रविवार को सोनार समाज के तत्वावधान में आयोजित कुलगुरु नरहरि दास सोनार पूजन सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

संत शिरोमणि नरहरि जी की पूजा से कार्यक्रम का आगाज : कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि नरहरि जी की पूजा और गणेश वंदना से हुई। समाज के दिग्गजों एवं विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि शामिल हुए। सोनार समाज के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार पप्पू ने सभी अतिथियों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह को सफल बनाने में समाज के अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभायी। अंत में विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए और समाज की एकजुटता पर बल दिया। वक्ताओं ने समाज के विकास में आने वाली समस्याओं को भी उठाया। कुछ वक्ताओं ने यह भी कहा कि कुछ लोग केवल मंच पर फोटो खिंचवा कर और माला पहनकर चल देते हैं।
समाज को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी : भाजपा के विधान पार्षद जीवन कुमार दो टूक कहा कि सोनार समाज केवल फोटो खिंचवाने और माला पहनने से मजबूत नहीं होगा। केवल समारोह में हाथ मिला लिये फिर बैठ गये, इससे भी कुछ नहीं होगा। इस समाज को सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर भाग लेना होगा। समाज के लोगों को अपना दायित्व अच्छे से निभाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के लोगों को राजनीति में काफी मजबूती से आना होगा। राजनीति के ‘नंबर गेम’ को समझना होगा। आपसे कम संख्या वाली जाति के लोग पॉलिटिक्स में आपसे ज्यादा में हैं। यह इसलिए है कि राजनीति में आनेवाले युवकों को समाज के लोग प्रोत्साहित नहीं करते हैं। प्रोत्साहित तो दूर, उनका मनोबल तोड़ते हैं। कुछ लोग तो यह तक कह देते हैं कि राजनीति में आने से क्या होगा?

सोनार समाज को नंबर गेम समझने की जरूरत : उन्होंने कहा कि सोनार समाज के लोगों को अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा। इस जाति की संख्या अधिक होने के बाद भी राजनीति में समाज के लोग काफी कम हैं। पहले अंगुली पर गिने जाने वाले सिर्फ लक्ष्मण स्वर्णकार ही विधायक थे। वो भी अब झारखंड के हो गये। वैसे लोगों से हमें मदद लेनी होगी। देश और बिहार में सरकार बदली तो सोनार समाज की भी स्थिति राजनीति में मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जाति को मदद मिल रही है। अब हमारे समाज के लोग विधायक और विधान पार्षद के अलावा सांसद भी चुने जा रहे हैं। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि फोटो भी खिंचवाईये और माला भी पहनिये, लेकिन इसके साथ आपलोग अपनी जिम्मेदारी भी निभाईये, तभी आप राजनीति में भी मजबूत होईयेगा। नंबर गेम को समझिये और उसका लाभ लीजिये, केंद्र और राज्य दोनों सरकारें आपके साथ है।

25 वर्षों से हो रहा है कार्यक्रम : कुलगुरु नरहरि दास सोनार पूजन सह सम्मान समारोह के मौके पर गया एमएलसी जीवन कुमार के अलावा विधायक मोहन वर्मा, सीएआईटी अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व मेयर प्रतिनिधि वरुण गुप्ता सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मंच संचालन राजेश्वर प्रसाद, द्वारिका प्रसाद और उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया, जबकि व्यवस्था की जिम्मेदारी अधिवक्ता देव कुमार ने निभायी। वहीं संघ के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार पप्पू ने कहा कि यह आयोजन पिछले 25 वर्षों से न केवल एक सामाजिक और सांस्कृतिक परंपरा के रूप में आयोजित हो रहा है, बल्कि यह नरहरी दास जी के आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम भी बन गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें न केवल बिहार के तमाम जिलों से प्रतिनिधि आए थे, बल्कि उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी काफी संख्या में जनप्रतिनिधि आए थे। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया।