DARBHANGA / PATNA (MR) : लोकसभा में Sets प्रतिपक्ष व कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर आए। यह उनका इस साल 4था दौरा था। वे दरभंगा और पटना में छात्रों व पार्टी नेताओं को संबोधित किया। दरभंगा के आंबेडकर हॉल में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्राइवेट कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आरक्षण होना चाहिए, जिसे नरेंद्र मोदी और बिहार की एनडीए सरकार लागू नहीं कर रही है। इसे लागू करने के लिए हम उन पर दबाव डालेंगे।
प्राइवेट संस्थानों में लागू होगा आरक्षण
उन्होंने कहा कि प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में हर हाल में सरकार को आरक्षण देना होगा। जब तक आरक्षण नहीं दिया जाएगा, तब तक हम आगे बढ़ते जाएंगे। प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में ओबीसी, दलित, आदिवासी, अतिपिछड़ा को आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एससी-एसटी को सब्सिडी का पैसा दिया जाना चाहिए। यह पैसा आपलोगों का है, जो आपलोगों को मिल नहीं रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार पुलिस ने आपलोगों से बात करने से मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पायी। वह इसलिए नहीं रोक पायी, क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे है।

दबाव में मोदी करा रहे जातीय जनगणना
राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी से पार्लियामेंट में कहा कि जाति जनगणना करानी पड़ेगी। नरेंद्र मोदी ने आपके दबाव में जाकर जाति जनगणना कराने की घोषणा की है। उन्होंने आपके डर से संविधान को अपने माथे से लगाया। वे संविधान के खिलाफ हैं, वह लोकतंत्र के खिलाफ हैं, जाति जनगणना के खिलाफ हैं। वे 90 प्रतिशत गरीबों की आबादी के खिलाफ हैं। वे इन गरीबों में आनेवाले माइनारिटी, एससी-एसटी, पिछड़ा, अतिपिछड़ा के खिलाफ हैं। आप 90 प्रतिशत हो, अपने स्टैंथ को समझो। आपको डराकर, दबाकर आपके ध्यान को इधर-उधर करके रोका जाता है। देश में आपके लिए कोई जगह नहीं है। 90 प्रतिशत के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं है। सीनिया ब्यूरोक्रेसी में आपके कितने लोग हैं ? जीरो। कॉपोरेट इंडिया में- जीरो, हाईकोर्ट में- जीरो। एजुकेशन और मेडिकल सिस्टम के मालिकों को देखो, आपके कितने लोग- जीरो। मनरेगा की सूची निकालकर देखो, आपके लोगों से भरे पड़े हैं। मजदूरों के लिस्ट निकालो, आपके लोग भरे पड़े हैं। उल्टी-सीधी बात करके आपके ज्ञान को इधर-उधर कर दिया जाता है। कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम सहित सुशील कुमार पासी, शकील अहमद खान, डॉ मदन मोहन झा आदि शामिल रहे।

राहुल गांधी के खिलाफ दो केस दर्ज
राहुल गांधी के खिलाफ लहेरियासराय थाने में दर्ज करायी गयी है। सदर एसडीओ विकास कुमार व सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं आंबेडकर छात्रावास में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बहेड़ी खुर्शीद आलम के आवेदन पर भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी के आवेदन पर बीएनएस धारा 163 (144) उल्लंघन के मामले में राहुल गांधी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह एमएलसी मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, नगर निगम की उपमहापौर नाजिया हसन, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ मुन्ना खान, जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम, जमाल हसन, मो. असलम शादाब, जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान, मो अहमद उस्मानी, पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी, शकील अहमद, सुशील कुमार पासी व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वहीं आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के लोगों की भीड़ इकट्ठा करने सहित कार्यक्रम करने को लेकर बहेड़ी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्द करवाया गया है। उन्होंने कहा कि बीएनएस धारा के तहत इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कल्याण छात्रावास में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी थी और नगर भवन में कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने अनुमति दी थी, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताविक जगहों पर ही कार्यक्रम किया।

पटना में राहुल ने देखी फुले फिल्म
पटना में राहुल गांधी ने अपने समर्थकों के साथ फुले फिल्म देखी। सिटी सेंटर मॉल के आइनोक्स में इसकी व्यवस्था की गयी थी। वहां उनके साथ 400 लोगों ने इस फिल्म को देखा। फिल्म देखने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि इस फिल्म को सबों को देखना चाहिए। वहां से निकलने के बाद राहुल सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंच दिल्ली के लए रवाना हो गये। सिनेमा हॉल में राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, रिसर्च टीम के आनंद माधव, डॉ मधुबाला सहित अन्य लोग शामिल रहे।
इस साल इन तिथियों को आए बिहार
12 जनवरी, 25 : इस साल राहुल गांधी का यह पहला बिहार दौरा थ। बापू सभागार में संविधान सुरक्षा संवाद कार्यक्रम में वे शामिल होने आए थे।
5 फरवरी, 25 : दूसरी बार राहुल स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होने आए थे।
7 अप्रैल, 25 : यह उनकी तीसरी बिहार यात्रा थी। यह कार्यक्रम पिछड़ा-अति पिछड़ा पर आधारित था। यह बिहार दौरा भी चर्चित रहा था।
15 मई, 25 : चौथे बिहार दौरे में वे पटना व दरभंगा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिक्षा संवाद के तहत राहुल ने छात्रों को संबोधित किया। उनसे बातें की।