गया-मोकामा से पीएम मोदी ने भरा हुंकार, राजद-कांग्रेस को घेरा; नीतीश-सम्राट ने भी किया संबोधित

GAYAJI / MOKAMA/ PATNA (RAJESH THAKUR) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में मोक्ष की धरती गयाजी से विरोधियों को खूब ललकारा। खासकर राजद और उसके शासन पर प्रहार किया। साथ ही उन्होंने 13 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मगही भाषा में अपने भाषण का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने मगही में कहा- ‘हम अपने सब के अभिनंदन कर ही, मोक्ष आउ ज्ञान के धरती गया जी से हम सबके अभिनंदन कर ही…।’ सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी संबोधित किया। गयाजी के बाद पीएम मोदी मोकामा पहुंचे। वहां उन्होंने मोकामा के औटा से बेगूसराय के सिमरिया तक 6 लेन पुल का उद्घाटन किया।

चुनावी साल में पीएम नरेंद्र मोदी का ये छठा बिहार दौरा है। उन्होंने गयाजी-नयी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पहले पीएम खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। इस दौरान गाड़ी में पीएम मोदी के साथ एक ओर सीएम नीतीश कुमार और दूसरी ओर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे। इसी गाड़ी पर दूसरी पंक्ति में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सवार थे। पीएम मोदी की इस सभा में भारी भीड़ उमड़ी। जनसभा को देखते हुए गया जिले के सभी स्कूलों में आज अवकाश दिया गया था। गयाजी मगध यूनिवर्सिटी के कैंपस में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जनता का सेवक बनकर काम करने में खुशी होती है। इसके साथ ही उन्होंने राजद पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद के लालटेन राज ने बिहार को ‘लाल आतंक’ में जकड़ लिया था।

प्रधानमंत्री ने अपने 34 मिनट के भाषण में कहा कि हम घुसपैठियों को देश से निकालकर रहेंगे। इन्हें आपके हक पर डाका नहीं डालने देंगे। कांग्रेस-राजद घुसपैठियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पहले बिहार में शाम को कहीं आना-जाना मुश्किल था। गयाजी जैसे शहर लालटेन राज में अंधेरे में डूबे रहते थे। न शिक्षा थी, न रोजगार था। बिहार की कितनी पीढ़ियों को इन लोगों ने पलायन के लिए मजबूर किया। लेकिन अब पलायन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राजद और उनके साथी बिहारियों को सिर्फ अपना वोट बैंक मानते हैं। दोनों को जनता के पैसों से मतलब नहीं रहा। उनका मकसद सिर्फ अपनी तिजोरी भरना रहा है। जनता के सुख-दुख, मान-सम्मान से कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस के एक सीएम ने मंच से कहा था कि बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। बिहार के लोगों से इतनी नफरत बर्दाश्त नहीं है।

लोकसभा में नए कानून को लेकर पहली बार प्रधानमंत्री ने अपनी बात सार्वजनिक सभा में कही। उन्होंने कहा कि एक ऐसा कानून बन रहा है, जिसमें सीएम और पीएम सब दायरे में आएंगे। अगर 30 दिन के भीतर जमानत नहीं मिली तो 31 वें दिन कुर्सी छोड़नी होगी। पहले जेल में बैठकर लोग फाइलों पर साइन करते थे। हम ऐसा बिल लेकर आए हैं, जिसके दायरे में पीएम भी है। गिरफ्तारी होते ही पद जाएगा। उन्होंने कहा कि जेल में रहकर सरकार चलाने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। जो भी जेल जाएगा, उसे हर हाल में कुर्सी छोड़नी ही होगी। भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे। वह जेल भी जाएगा और उसकी कुर्सी भी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है, जब तक हर किसी को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा। बीते 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केवल बिहार में 38 लाख से ज्यादा घर बने हैं। इसके साथ ही गयाजी में 2 लाख लोगों को घर मिला है। जब तक हर गरीब को घर नहीं मिलता, पीएम आवास योजना जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में इस बार दीवाली और छठ पूजा की भी रौनक पहले से ज्यादा होगी। गयाजी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये धरती, अध्यात्म और शांति की धरती है। ये भगवान बुद्ध को बोध प्राप्त कराने वाली पावन भूमि है। यहां की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध है। यहां के लोगों की इच्छा थी कि इस नगरी को गया नहीं, गयाजी कहा जाए। मैं इस निर्णय के लिए बिहार सरकार का अभिनंदन करता हूं। मुझे खुशी है कि गयाजी के तेज विकास के लिए बिहार की डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है। इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी व्यर्थ नहीं गया है। जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, हमारे निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया, तब मैंने बिहार की इस धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प पूरा हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षानीति की नयी लकीर खींच दी है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार का कितना बुरा हाल था। आज देख लीजिए कितना काम हम लोगों ने कर दिया है। पहले कोई कपड़ा ठीक पहन पाता था। हमने महिलाओं-मुस्लिम के लिए काम किया। इन चीजों को याद रखिएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमने पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 किया। 2011 में हर घर बिजली पहुंचायी गयी। अब हम बिजली मुफ्त दे रहे हैं। 10 लाख सरकारी नौकरी के बाद 39 लाख रोजगार युवाओं को दिया गया। अब हमने तय किया है, 2025 से 2030 के लिए 1 करोड़ युवाओं को नौकरी-रोजगार दिए जाएंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। महज 11 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के विकास पर 14 लाख करोड़ खर्च किया है।