PATNA (MR) : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार को घेरने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान को एनडीए के ही दूसरे केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने चिराग पासवान को न केवल कड़ी नसीहत दी है, बल्कि यह भी कहा है कि अनुचित बयानबाजी करके सीट शेयरिंग पर प्रेशर पॉलिटिक्स न करें। मांझी ने आज 26 जुलाई को जारी प्रेस बयान में कहा है कि चिराग पासवान को मौजूदा एनडीए सरकार के ऊपर कोई टिप्पणी करने के पहले 2005 के पहले के दौर का अध्ययन कर लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 2005 के पहले अपराधी क्राइम करने के बाद सीएम हाउस में जाकर समझौता कर लिया करते थे। मुझे इस बात की खुशी है कि एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो अपराध और अपराधियों के साथ कोई समझौता नहीं करती। अपराधी भले ही घटना को अंजाम दें, लेकिन वह सलाखों के पीछे भी जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान का राजनीतिक जीवन अभी बहुत छोटा है। उनके पास अनुभव की भी कमी है, जबकि चिराग के पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान का राजनीतिक जीवन बहुत लंबा था और वह बेहद अनुभवी व्यक्तित्व वाले राजनेता थे।

मांझी ने कहा कि चिराग को जमीनी हकीकत समझनी चाहिए। एनडीए के अंदर 2020 वाला प्रकरण फिर से नहीं दोहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिराग जो बातें कह रहे हैं, वह एनडीए के सहयोगी होने के नाते उचित नहीं है। उन्हें अपनी बात एनडीए की बैठक में रखनी चाहिए। सीट शेयरिंग को लेकर इस तरह का दबाव बनाना सही नहीं है। एनडीए में जिसकी जितनी ताकत होगी, उतनी सीटें उसे मिल जाएंगी। उनकी पार्टी की तरफ से सीट बंटवारे में कोई डिमांड नहीं है। मांझी ने खुद को एनडीए का अनुशासित सिपाही बताते हुए कहा कि जो भी बात कहनी होगी, वह एनडीए की बैठक में कहेंगे।

बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान पहले भी अपनी ही सरकार के खिलाफ मुंह खोल चुके हैं। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनका ‘राजनीतिक खेल’ सबने देखा। आज एक बार फिर उन्होंने अपनी ही सरकार को बिहार में घेरा। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं। चिराग के इस बयान के बाद जहां महागठबंधन के लोग काफी खुश हैं, वहीं एनडीए खेमे में सियासी हलचल मची हुई है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बयान के बाद चिराग पासवान और उनके समर्थकों का क्या रुख होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।