PATNA (MR) : बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों के अच्छे दिन आ गए हैं। अब सभी पंचायत प्रतिनिधियों को महीनवारी मिलेगा। हर माह उन्हें मासिक भत्ता में निर्धारित तय रकम दी जायेगी। इसके लिए मासिक भत्ता के लिए 79 करोड़ 10 लाख की स्वीकृति दी गई है। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही पंचायत और कचहरी प्रतिनिधियों के खाते में मासिक भत्ते की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
पंचायती राज विभाग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, पंचायत समिति के प्रमुख, उप प्रमुख, सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, सदस्य और ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच, पंच को नियत मासिक भत्ता दिये जाते हैं।
विभाग के अनुसार, मुख्य कार्यपालक, जिला परिषद राशि की निकासी कर जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के खातों में स्थानान्तरित की जाएगी। संबंधित जिला के पंचायत राज पदाधिकारी ग्राम कचहरी के सरपंचों और पंचों के बैंक खाताओं में राशि उपलब्ध करायेंगे।
ये राशि पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगी
नाम नियत मासिक भत्ता (रुपये में)
1. जिला परिषद अध्यक्ष 12000 रुपए मात्र
2. जिला परिषद उपाध्यक्ष 10000 रुपए मात्र
3. पंचायत समिति प्रमुख 10000 रुपए मात्र
4. पंचायत समिति उप-प्रमुख 5000 रुपए मात्र
5. ग्राम पंचायत मुखिया 2500 रुपए मात्र
6. ग्राम पंचायत उप-मुखिया 1200 रुपए मात्र
7. ग्राम कचहरी सरपंच 2500 रुपए मात्र
8. ग्राम कचहरी उप-सरपंच 1200 रुपए मात्र
9. जिला परिषद सदस्य 2500 रुपए मात्र
10. पंचायत समिति सदस्य 1000 रुपए मात्र
11. ग्राम पंचायत सदस्य 500 रुपए मात्र
12. ग्राम कचहरी सदस्य (पंच) 500 रुपए