सियासी गलियारे से – 10 : नरप‍तगंज विधायक जयप्रकाश यादव कहते हैं, BJP का सदस्य गौरव की बात

PATNA (SMR) : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दो साल हो गए। 17 वीं विधानसभा में 243 में से करीब 100 विधायक पहली बार निर्वाचित हुए थे। उनमें से कुछ विधायकों से बिहार पॉलिटिक्स पर पैनी नजर बनाए रखने वाले वीरेंद्र यादव ने बात की है। उनके दो वर्ष के अनुभव और अनुभूति को नजदीक से जाना। यहां हम उनके सौजन्य से ‘सियासी गलियारे से’ की सीरीज में प्रकाशित कर रहे हैं… पेश है 10वीं कड़ी :

ररिया जिले के नरप‍तगंज से विधायक हैं जय प्रकाश यादव। भाजपा के टिकट पर जीते हैं। पहली बार निर्वाचित हुए हैं। विधायक के रूप में अपने दो वर्षों के संसदीय जीवन के अनुभव को लेकर चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि जनता की समस्‍याओं को दूर करने में सुकून मिलता है, संतुष्टि मिलती है। संसदीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी संस्‍था का सदस्‍य होना गौरव की बात है और इसका जनता के पक्ष में अधिकाधिक इस्‍तेमाल कर रहे हैं। सदन में लोगों की समस्‍याएं उठाकर उनके समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 

उन्‍होंने कहा कि संसदीय मर्यादाओं के तहत अपने दायित्‍व का निर्वाह कर रहे हैं। आंगनबाड़ी से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली शिकायतों पर त्‍वरित कार्रवाई करते हैं और जनता से भी भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ने की अपील करते हैं। 

विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा कि विधान सभा से लेकर जिला स्‍तरीय बैठक में जनता के सरोकार को लेकर संघर्ष करते हैं और उनके मुद्दों को उठाते हैं। क्षेत्र में होने वाले विकास और निर्माण कार्यों की गुणवत्‍ता का पूरा ध्‍यान रखते हैं। इसका असर कार्यों पर पड़ रहा है और अच्‍छा निर्माण हो रहा है। 

वे कहते हैं, एक विधायक के रूप में प्राप्‍त अधिकार और मिली जिम्‍मेवारी को पूरी निष्‍ठा के साथ कार्यरूप में दे रहे हैं और इस मामले में सा‍थी जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *