PATNA (MR) : पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पटनावासियों की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से लोकगायिका एवं पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डाॅ नीतू कुमारी नवगीत के नेतृत्व में कई संस्थानों में अभियान चलाया गया।
जागरूकता टीम सबसे पहले रिबेल स्पोकेन इंगलिश संस्थान में गई, जहां नीतू नवगीत तथा संस्थान के निदेशक कुमार कन्हैया ने सबको स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में ऑनलाइन भागीदारी निभाई। इसके बाद अशोका आईएएस में ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत एवं संस्थान के निदेशक अरूण कुमार ने सभी लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में जागरूक करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में भागीदारी हेतु प्रेरित किया।
जेनिथ काॅमर्स में लोकगायिका नीतू नवगीत के साथ संस्थान के निदेशक सुनील कुमार सिंह तथा चार्टर्ड काॅमर्स क्लासेस में संस्थान के निदेशक गौतम सावर्ण ने सबको स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। गर्ल्स काॅटेज में लोकगायिका नीतू नवगीत के साथ संस्थान की निदेशक अनुपमा सिंह ने सभी लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में जागरूक किया।